श्रेया घोषाल का मुंबई कॉन्सर्ट पोस्टपोन: भारत-पाक तनाव के बीच बोलीं- 'ये देश के साथ खड़े होने का वक्त'
मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मुंबई में अपना आगामी कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
श्रेया घोषाल ने अपना म्यूजिकल कॉन्सर्ट पोस्टपोन होने की जानकारी दी।
Shreya Ghoshal: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव का असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। इसके चलते मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपना आगामी म्यूजिकल कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है जो मुंबई में होने वाला था। यह शो 10 मई 2025 को मुंबई बीकेसी के जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित होने वाला था और उनके 'ऑल हार्ट्स टूर' का हिस्सा था। सिंगर ने अपने मोस्ट अवेटेड मुंबई कॉन्सर्ट को फिलहाल के लिए पोस्टपोन करने की जानाकीर सोशल मीडिया पर दी है।
कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर श्रेया हुईं इमोशनल
श्रेया ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर कॉन्सर्ट के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे प्रशंसकों, भारी मन से, मैं यह बताना चाहती हूं कि मुंबई में कॉन्सर्ट, हमारे देश में मौजूदा घटनाओं के कारण स्थगित किया जा रहा है। एक कलाकार और एक नागरिक के रूप में, मैं इस समय राष्ट्र के साथ खड़े होने की गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं।"
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
श्रेया घोषाल ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि यह शो रद्द नहीं किया गया है, सिर्फ स्थगित किया गया है। उन्होंने वादा किया कि शो की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी और पहले से खरीदे गए सभी टिकट वैध रहेंगे। उन्होंने आगे लिखा- "हम जल्द फिर मिलेंगे, पहले से भी ज्यादा मजबूती और एकजुटता के साथ।" उन्होंने बताया कि शो का टिकटिंग पार्टनर BookMyShow सभी टिकट धारकों को नए अपडेट्स और दिशा-निर्देश भेजेगा।
पहलगाम हमले के बाद लगातार बढ़ा तनाव
हाल ही में जारीShreya Ghoshal postpones Mumbai concert due to India-Pakistan tensions ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जो पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी। तभी से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसका असर अब बड़े सांस्कृतिक आयोजनों पर भी दिखने को मिल रहा है।
(काजल सोम)