Viral Photos: AP ढिल्लों ने सलमान खान और धोनी संग कीचड़ी में की मस्ती, पनवेल फार्महाउस की तस्वीरें हुई वायरल

सिंगर एपी ढिल्लों ने सलमान खान और एमएस धोनी के साथ पनवेल फार्महाउस में किए ऑफ-रोड एडवेंचर की तस्वीरें शेयर कीं। इस अनएक्सपेक्टेड कोलैब ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम।

Updated On 2026-01-14 13:20:00 IST

एपी ढिल्लों ने सलमान खान और एमएस धोनी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। 

AP Dhillon pics: गायक एपी ढिल्लों एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं जिसने फैंस का दिल जीत लिया साथ ही लोग हैरान और खुश भी हो गए। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में इस बार उनके साथ नजर आए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी।

कीचड़ भरे ऑफ-रोड एडवेंचर की तस्वीरें हुईं वायरल

मंगलवार को एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में एपी, सलमान और धोनी एक साथ कीचड़ भरे ऑफ-रोड एडवेंचर का मजा लेते नजर आए। कई तस्वीरों में तीनों एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखे मुस्कुराते दिखे, भले ही उनके कपड़े मिट्टी से सने हुए थे।

पोस्ट से यह भी साफ हुआ कि तीनों ने फार्महाउस के आसपास ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) से राइडिंग की। एपी ने इस एडवेंचर का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ATV क्रैश के बाद कीचड़ में फंसा हुआ नजर आता है। इस मजेदार हादसे को हल्के अंदाज में लेते हुए एपी ने कैप्शन लिखा, "आपको क्या लगता है कि इसे किसने क्रैश किया?"

फैंस बोले – ये कोलैब तो सपना लग रहा है

तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने इस दुर्लभ तिकड़ी को देखकर हैरानी जताई, तो कुछ ने मजाक में कहा कि ये तस्वीरें असली नहीं बल्कि AI से बनी लगती हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ये तो इस महीने की बेस्ट तस्वीरें हैं।” दूसरे ने कमेंट किया, “GTA VI से पहले ये कोलैब देख लिया।”


सलमान खान और एपी ढिल्लों की पुरानी जोड़ी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान साथ नजर आए हों। इससे पहले सलमान, एपी के म्यूज़िक वीडियो ‘Old Money’ में उनके भाई की भूमिका में दिख चुके हैं। इस वीडियो में संजय दत्त भी नजर आए थे और उस कोलैबरेशन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

वहीं सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है और इसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


Tags:    

Similar News