Kriti Sanon Green Velvet Saree: नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में कृति सेनन की ग्रीन साड़ी हुई वायरल, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Kriti Sanon Green Velvet Saree: नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस कृति सैनन की ग्रीन वेलवेट साड़ी वायरल हो रही हैं। आप भी इन खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर डालिए।
नुपुर-स्टेबिन के रिसेपशन में कृति सेनन की ग्रीन साड़ी (Image: varindertchawla)
Kriti Sanon Green Velvet Saree: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लिए थे। इससे पहले 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ एक-दूजे के हो गए थे। यह समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
बता दें, नूपुर सैनन और सिंगर स्टेबिन बेन अब हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो चुके हैं। दोनों ने बेहद निजी और सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई, जिसकी झलकियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुई इस शादी ने फैंस का दिल जीत लिया है, और अब मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जहां पर एक्ट्रेस कृति सैनन की ग्रीन वेलवेट साड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद अब मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। जैसे ही यह खबर सामने आई कि कृति सैनन रिसेप्शन में पहुंच चुकी हैं, फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई थी। बड़ी बहन के इस खास दिन पर कृति की मौजूदगी सभी के लिए बेहद खास रही है।
ग्रीन वेलवेट साड़ी में नजर आईं कृति सेनन
इस रिसेप्शन में एक्ट्रेस कृति सैनन ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने ग्रीन वेलवेट साड़ी पहनी, जो बेहद खूबसूरत लग रही है। साड़ी के साथ उसी रंग का ब्लाउज पहना हुआ है, जिसमें बेहद सुंदर डिजाइन बना हुआ है। साथ ही साड़ी के बॉर्डर और ब्लाउज पर किया गया गोल्डन डिजाइन से और भी खूबसूरत बना रहा है।
कृति की हेयरस्टाइल कैसी थी
हेयरस्टाइल की बात करें तो कृति ने बालों को स्ट्रेट रखा है, और बीच की मांग निकाली हुई है। एक्सेसरीज में उन्होंने ईयररिंग्स पहने हैं, और हाथ में अंगूठी पहनी हुई है। इसके साथ ही उनकी मुस्कान ने फैंस का दिन बना दिया है।
परिवार के साथ खुशी के पल
इस शादी और रिसेप्शन की सबसे खास बात यह रही कि पूरा फोकस परिवार पर रखा गया है। नूपुर और स्टेबिन ने लाइमलाइट से दूर रहकर अपने खास दिन को पूरी तरह से एंजॉय किया है। वहीं कृति सैनन का अपनी बहन के लिए सपोर्ट और प्यार नजर आ रहा है।