Karan Aujla wife: चीटिंग के आरोपों के बीच करण औजला की पत्नी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, मिला बड़ा हिंट!

पंजाबी सिंगर करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोपों के बीच उनकी पत्नी पलक औजला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसकी चर्चा हो रही है। इन तस्वीरों के सामने आने से दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा हिंट मिल रहा है।

Updated On 2026-01-14 18:40:00 IST

सिंगर करण औजला अपनी पत्नी पलक औजला के साथ।

Karan Aujla: पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन पर एक कनाडाई महिला ने चीटिंग के आरोप लगाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिला। हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच करण की पत्नी का रिएक्शन सामने आया है। पलक औजला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसने सनसनी मचा दी।

विवाद के बीच करण औजला की पत्नी का रिएक्शन

मंगलवार को पलक औजला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह करण औजला के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने साफ संकेत दिया कि मुश्किल समय में दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं।


इसके बाद बुधवार को पलक ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह घोड़े के साथ दिखाई दीं। कुछ ही देर बाद उन्होंने करण औजला की एक और तस्वीर शेयर की, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि विवादों के बावजूद यह कपल साथ में समय बिता रहा है।




हालांकि, करण और पलक दोनों ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कनाडाई रैपर ने करण औजला पर लगाया चीटिंग का आरोप

अमेरिका की रहने वाली आर्टिस्ट और रैपर एमएस गोरी ने दावा किया कि करण औजला उनसे शादी के बाद भी गुपचुप रिश्ते में थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। अपने पोस्ट में गोरी ने लिखा कि इस मामले से जुड़े कुछ पहलुओं की जांच अमेरिका और कनाडा में हो रही है और वह अब अपनी कहानी खुद सामने रखना चाहती हैं।

गोरी के आरोपों के बाद विवाद और बढ़ गया, जब एक ऑस्ट्रेलियन सेलिब्रिटी डीजे ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया कि करण औजला उन्हें निजी संदेश भेजा करते थे। इन आरोपों के बाद जहां कुछ लोग सिंगर का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। फिलहाल करण औजला और पलक औजला की ओर से इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी गई है।

Tags:    

Similar News