Big Update: 'धुरंधर 2' में होगी अक्षय खन्ना की वापसी? रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर आई बड़ी अपडेट

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के किरदार से छा जाने वाले अक्षय खन्ना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह धुरंधर 2 में एक खास रोल के लिए दोबारा नजर आ सकते हैं।

Updated On 2026-01-14 19:10:00 IST

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना रेहमान डकैत की भूमिका में नजर आए थे।  

Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में अक्षय ने दर्शकों पर ऐसा असर छोड़ा कि कई लोगों को लगा उन्होंने फिल्म के हीरो रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया। अब इसी बीच चर्चा है कि अक्षय खन्ना ‘धुरंधर 2’ में दोबारा नजर आ सकते हैं।

क्या 'धुरंधर 2' में लौटेंगे अक्षय खन्ना?

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर 2 की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं और मेकर्स सीक्वल को लेकर गंभीर हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अक्षय खन्ना फिल्म के दूसरे भाग में एक बार फिर दिखाई देंगे। हालांकि, उनका रोल सीमित होगा और वे करीब एक हफ्ते की शूटिंग के लिए सेट पर लौटेंगे।

रहमान डकैत के किरदार से छाए अक्षय

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का किरदार भले ही ज्यादा देर तक स्क्रीन पर न रहा हो, लेकिन उनका असर जबरदस्त था। फिल्म में उनका फ्लिपराची के Fa9La गाने पर अचानक डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फैंस और कंटेंट क्रिएटर्स ने इस सीन को जमकर रीक्रिएट किया, जिससे अक्षय की लोकप्रियता एक बार फिर चरम पर पहुंच गई।

हालांकि फिल्म की कहानी में रणवीर सिंह का किरदार हमजा, रहमान डकैत को मार देता है, फिर भी दर्शक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अक्षय किसी न किसी रूप में सीक्वल में दिखाई देंगे।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में ₹1,296 करोड़ की कमाई की। इस आंकड़े के साथ ‘धुरंधर’ ने RRR, KGF: चैप्टर 2, पठान और जवान जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

धुरंधर 2 के बारे में

सीक्वल में रणवीर सिंह के किरदार की पिछली कहानी को विस्तार से दिखाया जाएगा और रहमान डकैत की मौत के बाद लयारी पर हमजा के कब्जे के हालात को दर्शाया जाएगा। फिल्म के एंड-क्रेडिट सीन में ही रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के बीच एक जबरदस्त टकराव की झलक दी जा चुकी है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Tags:    

Similar News