Sarzameen: इब्राहिम, काजोल की 'सरजमीन' का फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट से उठा पर्दा

देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘सरजमीन’ का पहला लुक जारी हो गया है, जिसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Updated On 2025-06-30 15:10:00 IST

'सरजमीन' का फर्स्ट लुक जारी

Sarzameen first look: मोस्ट अवेटेड देशभक्ति फिल्म 'सरजमीन' का पहला लुक जारी हो गया है। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। जियो हॉटस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। वीडियो में इब्राहिम का इंटेंस लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

दमदार अंदाज में नजर आए तीनों कलाकार
फर्स्ट लुक वीडियो में पृथ्वीराज सुकुमारन एक कठोर और कर्तव्यनिष्ठ फौजी ऑफिसर के रूप में दिखे हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है। वहीं काजोल उनकी पत्नी मीरा की भूमिका में हैं जो एक भावुक लेकिन मज़बूत महिला, जो अपने परिवार को टूटने से बचाने की कोशिश करती है।

इब्राहिम अली खान ने खींचा सबका ध्यान
इब्राहिम अली खान फिल्म में एक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दिए। दाढ़ी वाला लुक, आंखों में तीव्रता और सेना की वर्दी में बंदूक ताने — उनका अवतार देखकर फैंस दंग रह गए। वीडियो के अंत में वे पृथ्वीराज पर बंदूक तानते नज़र आते हैं, जिससे कहानी में गहराई और रोमांच जुड़ जाता है।

Full View

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानीफिल्म की कहानी एक अशांत और संवेदनशील कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। विजय मेनन (पृथ्वीराज) एक ऐसा अफसर है जो देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। वहीं मीरा (काजोल) परिवार को एकजुट रखने की जद्दोजहद में लगी है। इब्राहिम का किरदार हरमन, एक ऐसे नौजवान का है जो अपने अतीत की परछाइयों और कड़वे सच के बीच जूझ रहा है।

'सरज़मीन' का निर्देशन कायोजे ईरानी ने किया है और यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म 25 जुलाई को JioHotstar पर रिलीज़ की जाएगी।

Tags:    

Similar News