Sara Ali Khan: सारा अली खान का दिलकश अंदाज, रोज-गोल्ड लहंगे में किया रैंप वॉक
Sara Ali Khan: इंडिया कुट्योर वीक 2025 में सारा अली खान ने रोज गोल्ड लहंगे में रैम्प वॉक किया और सभी का दिल जीत लिया। जानिए किस डिजाइनर की बनीं शोस्टॉपर।
एक्ट्रेस सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla)
जब बात ग्लैमर, ग्रेस और टैलेंट की होती है तो सारा अली खान का नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और अब उनका फैशन भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हाल ही में इंडिया कुट्योर वीक 2025 में जब सारा ने रैंप पर कदम रखा, तो हर तरफ सिर्फ उसी की चर्चा होने लगी।
सारा अली खान, जो आज की जनरेशन की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं, हमेशा अपने अभिनय और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में वह डिजाइनर ऐशा राव के लिए शोस्टॉपर बनीं और इंडिया कुट्योर वीक 2025 के रैम्प पर जब उन्होंने वॉक किया, तो हर किसी की नजरें बस उन्हीं पर टिक गईं।
रोज-गोल्ड लहंगे में रैम्प पर उतरी सारा
सारा ने इस फैशन शो में जो लहंगा पहना, वह किसी परियों की कहानी से कम नहीं लग रहा था। यह एक खूबसूरत रोज-गोल्ड लहंगा था, जिस पर बारीक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और चमकदार कढ़ाई की गई थी। उनका लुक बेहद रॉयल, एलिगेंट और ड्रीमी था। उन्होंने इस आउटफिट को इतने आत्मविश्वास और नजाकत के साथ कैरी किया कि, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।
जैसे ही सारा की रैम्प वॉक की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, इंटरनेट पर बाढ़ सी आ गई। फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स ने न केवल उनके आउटफिट की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि सारा ने इसे जिस अंदाज में कैरी किया, वह काबिले-तारीफ है। इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके इस लुक की खूब सराहना हो रही है।
वर्क फ्रंट पर भी हैं चमकती सितारा
सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि सारा का एक्टिंग करियर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म "मेट्रो इन डिनो" को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में उन्होंने चुमकी नाम की किरदार निभाई, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। खास तौर पर उनकी और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी को काफी सराहा गया।
अब सारा आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है और लोग उन्हें हर नए लुक और किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं।
एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक फैशन क्वीन भी हैं। इंडिया कुट्योर वीक 2025 में उनका यह लुक फैशन की दुनिया में एक ट्रेंडसेटर बन गया है।