"हर उम्र का इश्क है इन दिनों"- एक्ट्रेस सारा अली खान ने व्हाइट ड्रेस में बताए दिल के जज्बात

एक्ट्रेस सारा अली खान ने ऑफ-शोल्डर सफेद ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, साथ ही शायरी भरे कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया।

Updated On 2025-06-05 19:03:00 IST

यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने अलग अंदाज और शायरी भरे कैप्शन्स के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने न केवल अपनी खूबसूरत तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि अपनी पोस्ट में लिखी गई शायरी से भी दिल जीत लिया। सारा ने हाल ही में एक ऑफ-शोल्डर सफेद ड्रेस में कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे नेचर के बीच बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इन तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा-

“हर उम्र का इश्क है इन दिनों

मोहब्बत का हर मौसम है मेट्रो इन दिनों...

कभी फेयरीटेल फील्स कभी सारस सिल्ली रील्स

का मन है इन दिनों

साफ है कि ये शायरी सारा की आने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों से प्रेरित है, लेकिन इससे ज्यादा ये उनके दिल की आवाज लगती है। इससे पहले भी सारा अपने पोस्ट्स में कविता, शायरी और दिल से निकली बातों को शेयर करती रही हैं।

व्हाइट ड्रेस में दिखीं परी जैसी

इन तस्वीरों में ध्यान देंगे तो आपको सारा हरे-भरे जंगलों में नजर आएंगी। खास बात यह है कि, इन जगलों के साथ उन्होंने एक खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में स्टाइलिश पोज दिया है। कभी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती हुई, तो कभी सोच में डूबी हुई, सारा की हर तस्वीर एक कहानी कहती नजर आ रही है।

फिल्म मेट्रो इन दिनों की शुरूआत कैसी है

यह फिल्म रिलेशनशिप्स, इमोशंस और रिश्तों के उतार-चढ़ाव की कहानी है, जिसमें चार कपल्स की जिंदगी और उनकी जर्नी को दिखाया गया है। इस फिल्म में एक्टर आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर नजर आने वाले हैं। साथ ही एक्ट्रेस सारा अली खान भी किरदार निभाएंगी।

एक्ट्र्स सारा अली खान इन दिनों न सिर्फ़ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने नए रूप से लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी ये तस्वीरें और शायरी इस बता रही हैं कि, वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट भी हैं। जो दिल से महसूस करती हैं वो अपने फैंस के साथ साझा भी करती हैं।

Tags:    

Similar News