Viral Video: सपना चौधरी ने 'हरियाणा में रौला' में दिए किलर एक्सप्रेशन, देसी मूव्स ने मचाया तहलका

इन दिनों सपना सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'हरियाणा में रौला' पर एक जबरदस्त डांस वीडियो पोस्ट किया जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

Updated On 2025-11-22 18:40:00 IST

सपना चौधरी के डांस का वीडियो वायरल

Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांस की बेताज बादशाह सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग देश-दुनिया में कई गुना बढ़ गई है। अब उनका जादू सिर्फ हरियाणा-राजस्थान तक नहीं, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली तक फैल चुका है।

इन दिनों सपना सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने “हरियाणा में रौला” पर एक जबरदस्त डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह घाघरा-कुर्ता और भारी ज्वेलरी में कमाल की ठुमके लगा रही हैं। उनके किलर एक्सप्रेशन और देसी मूव्स देखकर फैंस का दिल धक-धक कर रहा है। कमेंट सेक्शन हार्ट और फायर इमोजी से भरा पड़ा है।

सपना चौधरी के लेटेस्ट रिलीज गाने

सपना का जलवा सिर्फ एक गाने तक नहीं रुका। पिछले 15 दिनों में उनके छह नए गाने रिलीज हो चुके हैं: मरजानी, जुल्फी, लव यू मेरी सासू की, मौसम बना दूं मैं, आंख दुनाली, हरियाणा में रौला

Full View


Full View


Full View


Full View

ये सभी गाने अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के हैं और शादी-ब्याह के सीजन में धूम मचा रहे हैं। उत्तर भारत की शादियों में अब सपना के गाने न बजे तो बारात अधूरी लगती है!

महेश भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगी सपना

साल 2026 में सपना चौधरी की बायोपिक “मैडम सपना” भी आने वाली है। इसका टीजर 2023 में ही रिलीज हो चुका है। फिल्म को महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें सपना के स्टेज शोज़ पर हुए विवादों, सामाजिक बहिष्कार और मुश्किल दौर को दिखाया जाएगा।

खास बात ये है कि सपना खुद अपना रोल नहीं निभा रही हैं, उनकी जगह एक नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News