Salman Khan: 'जल्द ही मेरे भी बच्चे होंगे' सलमान खान का चौंकाने वाला बयान, पुराने टूटे रिश्तों पर की बात

सलमान खान जल्द ही काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए चैट शो Two Much में नजर आने वाले है। इस दौरान उन्होंने अपने टूटे रिश्तों पर बात की और पिता बनने की चाहत का खुलासा किया।

Updated On 2025-09-24 19:20:00 IST

सलमान खान ने दिया शॉकिंग बयान

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सलमान ने पिता बनने की चाहत का खुलासा करते हुए कहा कि 'एक दिन उनके भी बच्चे होंगे'। उन्होंने अपने पुराने रिश्तों पर भी खुलकर बात की।

दरअसल सलमान खान और आमिर खान जल्द ही नए चैट शो 'Two Much' में शामिल होंगे जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो का प्रीमियर 25 सितंबर को होने जा रहा है। शो में सलमान-आमिर अपने करियर से लेकर निजी ज़िंदगी तक कई खुलासे करते नजर आएंगे।

सलमान ने रिश्तों पर कही बात

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, चैट शो के दौरान सलमान खान ने अपने अतीत के रिश्तों को लेकर बेबाकी से बात की। उन्होंने अपने नाकाम रिश्तों की वजह खुद को माना। उन्होंने कहा- “यार नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर किसी को दोष देना है, तो मैं हूं।”

बच्चे चाहते हैं सलमान

शो में सलमान ने बच्चों की चाहत भी शेयर की। उन्होंने कहा- “बच्चे तो होंगे... जल्दी ही। एक न एक दिन तो होंगे ही। देखते हैं कब।” इस बयान से उनके फैंस काफी चौंक गए। वैसे तो सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट अवेटेड बैचलर हैं, लेकिन उन्होंने पिता बनने की इच्छा साफ जाहिर की है।

कैसे हुई आमिर खान और सलमान की दोस्ती

आमिर खान ने भी शो में खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि सलमान से उनकी असली दोस्ती तब शुरू हुई जब वे रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा “मुझे याद है, जब मैंने तलाक लिया था, सलमान एक दिन डिनर पर आए थे। उसी वक्त हमारी असली बातचीत शुरू हुई थी।

आमिर खान ने यह भी स्वीकार किया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो सलमान के बारे में गलत राय रखते थे। उन्होंने कहा- “मैं शुरू-शुरू में सलमान के लिए बहुत जजमेंटल था। मुझे लगता था कि वो टाइम पर नहीं आता, 'अंदाज़ अपना अपना' की शूटिंग में बहुत दिक्कत होती थी।”

सलमान और आमिर की आगामी फिल्में

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। वहीं आमिर खान को हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में एक कैमियो रोल में देखा गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इस साल जून में रिलीज़ हुई थी।

Tags:    

Similar News