सलमान खान के घर डबल सेलिब्रेशन: माता-पिता सलीम-सलमा के साथ मना अर्पिता-आयुष की वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न; Inside Pics
सलमान खान के परिवार में डबल खुशी का माहौल देखने को मिला जब माता-पिता सलीम खान–सलमा खान की 61वीं और अर्पिता–आयुष की 11वीं शादी की सालगिरह एक साथ धूमधाम से मनाई गई। इस जश्न में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
सलमान खान के माता-पिता की 61वीं शादी की सालगिरह की झलक।
Salman Khan: सलमान खान के परिवार में मंगलवार की शाम बेहद खास और खुशियों से भरी रही। दिग्गज लेखक और सलमान के पिता सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान ने अपनी शादी के 61 साल पूरे किए, वहीं इसी दिन उनकी बेटी अर्पिता खान और पति आयुष शर्मा ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई। इस डबल सेलिब्रेशन ने परिवार को एक साथ ला दिया, और घर में हंसी, संगीत और केक कटिंग की रौनक छा गई। अभिनेता सलमान खान भी इस जश्न का हिस्सा बने।
परिवार ने मनाई ग्रैंड वेडिंग एनिवर्सरी
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज़ में परिवार की गर्मजोशी और खास बॉन्ड साफ झलकती है। तस्वीर में सलीम खान और सलमा खान लाइट रंग के आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं, वहीं बगल में अर्पिता–आयुष और सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट में दिख रहे हैं। सामने सजे टेबल पर दो सुंदर व्हाइट केक और रंग-बिरंगे मैकरॉन टॉवर ने सबका ध्यान खींच लिया। तस्वीर में सलमान को सोहेल के बेटे को गले लगाते भी देखा जा सकता है।
अन्य तस्वीरों में दोनों कपल्स केक काटते और एक-दूसरे को खिलाते नजर आते हैं। जश्न में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल रहीं। वहीं सलीम खान की दूसरी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेलेन ने भी नजर आईं। एक वीडियो में अर्पिता को अपने बेटे आहिल संग नाचते हुए देखा गया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। सोहेल खान भी अपने बेटे के साथ पूरे परिवार संग खुशी-खुशी पोज़ देते दिखे।
सलीम-सलमा की शादी और अर्पिता-आयुष की कहानी
सलीम खान और सलमा ने 1964 में शादी की थी। सलमा का नाम शादी से पहले सुषीला चरक था। सलीम खान हिंदी सिनेमा के मशहूर फिलम राइटर रहे जिन्होंने 'शोले', 'जंजीर' और 'दीवार' जैसी क्लासिक फिल्मों से भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट पहचान बनाई। सलीम और सलमा खान के 4 बच्चे हैं- सलमान, अरबाज़, सोहेल और अलवीरा।
अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने 18 नवंबर 2014 को शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी आयत और बेटा आहिल। अर्पिता खान परिवार की गोद ली हुईं बेटी हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में दिखाई देंगे, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष को दर्शाएगी, जिसमें सैनिक बिना हथियार के हाथों-हाथ भिड़े थे।