Saiyaara BO Day 8: 'सैयारा' बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, सिर्फ 8 दिनों में 'हाउसफुल 5' को पछाड़ा

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अहान पांडे की फिल्म ने महज 8 दिनों में करोड़ों का आंकड़ा पार कर बड़ी सफलता पा ली है। जानिए कलेक्शन..

Updated On 2025-07-26 13:30:00 IST

'सैयारा' बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट

Saiyaara box office Day 8: निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। नए सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म से काफी तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं ये फिल्म करोड़ों का आंकड़ा पार करते हुए इस साल की बड़ी हिट बन गई है।

सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने महज 8 दिनों के अंदर 190.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जिससे यह साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।

ये भी पढ़ें- ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दी सफाई: वल्गर कंटेंट परोसने के आरोपों पर क्या कहा? जानें

पहले हफ्ते में ही किया करोड़ों का कलेक्शन

‘सैयारा’ ने अपने ओपनिंग डे यानी पहले शुक्रवार को ₹21.5 करोड़ की कमाई की थी। पहले हफ्ते में ही इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹172.75 करोड़ रहा, और दूसरे शुक्रवार को भी इसने ₹17.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने पहले छह दिनों तक औसतन ₹20 करोड़ प्रतिदिन की कमाई की, जो कि किसी भी रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए बड़ा अचीवमेंट है।

इस फिल्म की सफलता को और खास बनाता है इसकी स्टारकास्ट। फिल्म में दो नए चेहरे, अहान पांडे और अनीत पड्डा इस दौर के रोमांटिक ड्रामा को परोसा है। 

'हाउसफुल 5' को पछाड़ा

'सैयारा' ने अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अब तक ₹183.38 करोड़ की कमाई की थी। 'हाउसफुल 5' में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फर्दीन खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा जैसे कई बड़े सितारे थे।

ये भी पढ़ें- 'मेरे खाने में जहर मिलाया': अपने ही घर पर हैरासमेंट झेल रहीं तनुश्री दत्ता, किया चौंकाने वाला खुलासा

'छावा' के बाद दूसरे नंबर पर
वर्तमान में 'सैयारा' केवल विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' से पीछे है, जिसने हिंदी में ₹585.5 करोड़ और कुल ₹600 करोड़ की कमाई की है।

मोहित सूरी की वापसी
‘सैयारा’ की कामयाबी से निर्देशक मोहित सूरी को भी करियर में नई उड़ान मिली है। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा अब इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नए कलाकारों में गिने जा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म ₹250 करोड़ तक की लाइफटाइम कमाई कर सकती है।

Tags:    

Similar News