Rana Naidu Season 2 Trailer Out: अर्जुन रामपाल की एंट्री से छिड़ेगी बाप-बेटे और अंडरवर्ल्ड की जंग, जानें रिलीज डेट

राणा दग्गुबाती की नेटफ्लिक्स सीरीज 'राणा नायडू' सीजन 2 का ट्रेलर अब जारी हो चुका है और इसके साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कि इस सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है।

Updated On 2025-06-03 17:27:00 IST

Rana Naidu Season 2 Trailer: नेटफ्लिक्स की चर्चित एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज़ ‘राणा नायडू’ के सीजन 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है। इस सीजन में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, पारिवारिक ड्रामा और अपराध की गहराई से जुड़ी एक नई कहानी देखने को मिलेगी। इस सीजन की खास बात यह है कि इस बार अर्जुन रामपाल एक रहस्यमय और बेरहम खलनायक के रूप में राणा दग्गुबाती के सामने खड़े होंगे।

मंगलवार 3 जून को नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर जारी किया। जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, राणा का एकमात्र नियम: जब बात उसके परिवार की आती है, तो वह किसी नियम का पालन नहीं करता, राणा नायडू सीजन 2 देखें, क्योंकि वह 13 जून को ड्रामा, धमाका और विनाश के साथ लौट रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।

अर्जुन रामपाल की एंट्री से कहानी में नया मोड़
सीज़न 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री एक काले साये की तरह है जो राणा नायडू के जीवन को पूरी तरह बदलने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राणा, जिसे एक फिक्सर के रूप में जाना जाता है, अब अपने अतीत को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जब वह अपने परिवार को सुरक्षित करने की आखिरी कोशिश करता है, तभी उसके अतीत से जुड़ा एक खतरनाक शख्स अर्जुन रामपाल का किरदार उसके रास्ते में आ जाता है।

Full View

बाप-बेटे के रिश्ते में फिर आएगी दरार
ट्रेलर में राणा और उसके पिता नागा नायडू (वेंकटेश दग्गुबाती) के बीच तनाव पहले से कहीं ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। दोनों के बीच रिश्तों की जटिलता इस बार कहानी की सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है। सीजन 2 में राणा को न केवल बाहरी दुश्मनों से लड़ना है, बल्कि अपने परिवार के भीतर के तनाव और वादों से भी जूझना है। बता दें कि इस बार सीरीज़ में कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे। कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रजत कपूर, तनुज विरवानी और डिनो मोरिया जैसे कलाकार सीज़न 2 में नई परतें जोड़ते नजर आएंगे।

इस दिन होगी रिलीज
सीरीज 13 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन करण अंशुमान, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा ने किया है। जिसमें राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला, अर्जुन रामपाल, वेंकटेश दग्गुबाती, अभिषेक बनर्जी, सुशांत सिंह, कीर्ति खरबंदा, रजत कपूर और डिनो मोरिया जैसे कलाकार शामिल हैं। बता दें कि सीरीज में सुरवीन चावला राणा दग्गुबाती की पत्नी की जबरदस्त भूमिका निभा रही हैं।

काजल सोम

Tags:    

Similar News