Rakul Preet: एक्ट्रेस रकुल प्रीत का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, विंटर बॉडीकॉन ड्रेस में आईं नजर

Rakul Preet: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने महरून रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं। जिसके बाद से उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated On 2026-01-30 21:51:00 IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Image: varindertchawla)

Rakul Preet: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग फैशन के साथ समझौता कर लेते हैं, लेकिन एक्ट्रेस रकुल प्रीत का यह लुक बताता है कि ठंड में भी स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है। दरअसल, उन्होंने महरून रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं। यह ड्रेस ट्रैवल लुक के लिए परफेक्ट लग रही है।

रकुल ने मैचिंग श्रग पहना है

इस ड्रेस के साथ रकुल ने महरून रंग का श्रग पहना है। ये श्रग आपको न केवल ठंड से बचाता है, बल्कि लुक को खूबसूरत भी दिखाता है। एयरपोर्ट पर इस तरह का आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है।

रकुल ने व्हाइट जूते पहने हैं

रकुल प्रीत ने इस ड्रेस के साथ सफेद रंग के जूते पहने हुए हैं। सफर के दौरान व्हाइट शूज न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि किसी भी आउटफिट को साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं।

सनग्लासेस ने बढ़ाई स्मार्टनेस

रकुल प्रीत ने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है। ब्लैक सनग्लासेस हमेशा से एयरपोर्ट स्टाइल का अहम हिस्सा रहे हैं, और रकुल के चेहरे पर ये काफी सुंदर भी लग रहे हैं।

रकुल की हेयरस्टाइल कैसी है

हेयरस्टाइल की बात करें तो रकुल प्रीत ने पोनीटेल बनाई हुई है। यह हेयरस्टाइल चेहरे को और भी खूबसूरत बना रही है। क्योंकि कभी-कभी सिंपल हेयरस्टाइल भी आपको सबसे अलग और सुंदर दिखा सकती है।

रकुल ने किस रंग की लिपस्टिक लगाई है

रकुल प्रीत ने इस ड्रेस के साथ महरून रंग की लिपस्टिक लगाई हुई हैं। यानी उन्होंने ड्रेस की मैचिंग करने के लिए इस रंग की लिपस्टिक को होठों पर लगाया हुआ है। ट्रैवल के दौरान इस तरह का सिंपल मेकअप आपको फ्रेश दिखता है। इसलिए उन्होंने ज्यादा मेकअप नहीं किया है।

अगर आप सर्दियों के मौसम में सफर पर कहीं जाने का प्लान बना रही हैं, तो इस तरह की विंटर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। ये आपको आराम के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।

Tags:    

Similar News

विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भड़क उठे थे सलमान: ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद ठान ली थी ये शर्त; प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा