Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी की बेहतरीन परफॉर्मेंस पर फिदा हुए फैंस, कहानी में दिखी दमदार मिस्ट्री
रानी मुखर्जी की एक्शन फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। फिल्म में रानी अपने फेमस अवतार शिवानी शिवाजी रॉय में लौट आई हैं और दर्शक उनकी निडर परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर काफी सराह रहे हैं।
'मर्दानी 3' पब्लिक रिव्यू
Mardaani 3 X Review: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म ‘मर्दानी 3’ आज (30 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। इस फिल्म में रानी अपने फेमस एक्शन अवतार कॉप शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में में लौट आई हैं, जो एक नए रहस्यमय मामले की तह तक जाती हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए फैंस के रिएक्शन
रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर उनकी नई फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी। ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म की उत्सुकता और बढ़ गई थी, और अब दर्शक सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़े हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं। एक यूज़र ने लिखा: "इंटेंस, हार्ड-हिटिंग क्राइम ड्रामा। रानी मुखर्जी बेहद पावरफुल और निडर हैं, पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाए हुए, रॉ एक्शन, ग्रिपिंग सेकंड हाफ, और इमोशनल क्लाइमेक्स। पूरी तरह से ‘पैसा वसूल’।”
एक अन्य ट्वीट में कहा गया- “स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स, शार्प डायरेक्शन और ग्रिपिंग प्लॉट की वजह से मर्दानी 3 एक अनमिस्सेबल सिनेमा अनुभव है।”
फिल्म में विलन की भूमिका निभा रही मल्लिका प्रसाद की जमकर तारीफ हो रही है। एक फैन ने लिखा- “मल्लिका प्रसाद की ‘अम्मा’ डरावनी हकीकत की तरह महसूस होती है — हाल की फिल्मों की सबसे परेशान करने वाली विलन में से एक।”
कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी को भी सराहा। एक यूज़र ने कहा- “कुछ फिल्में सिर्फ मनोरंजन करती हैं, कुछ जगा देती हैं। मर्दानी 3 दूसरी कैटेगरी में आती है — बोल्ड, जरूरी और गहराई से असर डालने वाली। ये कहानी कहने का सही तरीका है।”
फिल्म के बारे में
‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म वाईआरएफ की मर्दानी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है। मल्लिका प्रसाद और जांकी बोदीवाला भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
रानी मुखर्जी ने फिल्म के बारे में कहा- “मर्दानी 3 डार्क, डेथली और ब्रूटल है। मुझे इंतजार है कि दर्शक हमारी फिल्म पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, और उम्मीद है कि वे हमेशा की तरह इसे ढेर सारा प्यार देंगे।”