Arijit Singh: क्या सिंगिंग छोड़ने के बाद राजनीति की राह चुनेंगे अरिजीत सिंह? जानें बड़ी खबर

बॉलीवुड को अपनी आवाज़ से पहचान देने वाले अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया है। अब इस भावुक फैसले के बाद उनके राजनीति में कदम रखने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Updated On 2026-01-30 12:31:00 IST

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

Arijit Singh: बॉलीवुड की आवाज़ कहे जाने वाले अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा की, तो उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा। अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग छड़ने के ने अपने बयान से साफ कर दिया कि अब वह फिल्मों के लिए नए गाने रिकॉर्ड नहीं करेंगे। लेकिन क्या सिंगिंग छोड़ने के बाद अरिजीत राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत से दूरी बनाने के पीछे उनकी ज़िंदगी का अगला अध्याय राजनीति हो सकता है।

राजनीति में एंट्री की अटकलें

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत सिंह अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं और भविष्य में चुनाव भी लड़ सकते हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह कदम तुरंत नहीं उठाया जाएगा और 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों से इसका सीधा संबंध नहीं होगा।

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि अरिजीत पहले जमीनी स्तर पर काम शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने राजनीतिक कदम आगे बढ़ाएंगे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उनकी टीम ने इस संभावित बदलाव को लेकर शुरुआती तैयारी शुरू कर दी है। अरिजीत के करीबी लोगों के अनुसार, वह काफी समय से अपने करियर की दिशा बदलने पर विचार कर रहे थे।

देश के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले गायकों में शुमार होने के बावजूद अरिजीत हमेशा सादगी भरा जीवन जीते आए हैं। वह आज भी अपने पैतृक कस्बे जियागंज, मुर्शिदाबाद में रहते हैं और कम ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में नज़र आते हैं। उनकी छवि एक शांत, आत्ममंथन करने वाले कलाकार की रही है, जो अपनी मिट्टी से गहराई से जुड़ा हुआ है।

संगीत से दूरी, पूरी तरह नहीं

27 जनवरी को सिंगर अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- “मैं आप सभी का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने इतने सालों तक मुझे इतना प्यार दिया। मैंने फैसला किया है कि अब मैं प्लेबैक सिंगिंग के लिए नए असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह सफर शानदार रहा।”

अपने करियर में अरिजीत ने तुम ही हो, चन्ना मेरेया, अगर तुम साथ हो, राब्ता, केसरिया, ऐ दिल है मुश्किल, तेरा यार हूँ मैं और तुझे कितना चाहने लगे जैसे अनगिनत यादगार गीत दिए, जिन्होंने एक पूरी पीढ़ी की भावनाओं को आवाज़ दी।

हाल ही में उनकी आवाज़ बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे में सुनाई दी थी और वह विशाल भारद्वाज की आने वाली फ़िल्म ओ रोमियो के एक गीत में भी शामिल होने वाले थे।

Tags:    

Similar News

विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भड़क उठे थे सलमान: ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद ठान ली थी ये शर्त; प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा