Divorce Rumours: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने तलाक की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर कपल को लेकर अनबन की खबरें सामने आई थीं। जानिए उन्होंने क्या कहा।

Updated On 2026-01-30 19:30:00 IST

गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला (Photo- Instagram)

Gaurav Khanna Divorce Rumours: टीवी अभिनेता और बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला, को लेकर तलाक की अफवाहें फैल रही हैं। इसपर खुद एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। इन अटकलों की शुरुआत तब हुई जब आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की, जिसे फैंस ने उनके वैवाहिक जीवन से जोड़कर देखना शुरू कर दिया। 

अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आकांक्षा चमोला ने साफ कहा है कि उनके और गौरव के रिश्ते में कोई भी परेशानी नहीं है और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

तलाक पर आकांक्षा का जवाब

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, “हमारी शादीशुदा ज़िंदगी में बिल्कुल कोई दिक्कत नहीं है और उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं था। मैं अपनी निजी ज़िंदगी को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय नहीं बनाती। वह पोस्ट मेरी आने वाली वेब सीरीज़ के प्रमोशन के लिए थी, लेकिन लोगों ने उसे गलत तरीके से समझ लिया और बात बेवजह बढ़ा दी गई।”

मां बनने की इच्छा न रखने पर आकांक्षा का जवाब

इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आकांक्षा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कई यूज़र्स ने इसे गौरव के पिता बनने की इच्छा और आकांक्षा के मां न बनने के फैसले से जोड़ दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आकांक्षा ने कहा, “फिलहाल मैं ट्रोल क्वीन बनी हुई हूं। मैं इस विषय पर हमेशा खुलकर बोलती आई हूं। गौरव थोड़ा संयमित रहते हैं क्योंकि वह मेरी छवि को लेकर सतर्क रहते हैं। हमारे बीच उम्र का फर्क है और वह इतने समझदार हैं कि मेरी सोच को समझते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले ही साफ कर चुकी हूं कि मैं खुद को मां बनने के लिए तैयार नहीं देखती। यह पूरी तरह मेरा निजी फैसला है और मुझे इसे किसी के सामने सही ठहराने की ज़रूरत नहीं है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा चमोला संतोषी मां, ये है आशिकी और क्राइम पेट्रोल जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं। गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई।

Tags:    

Similar News

विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भड़क उठे थे सलमान: ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद ठान ली थी ये शर्त; प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा