Rajinikanth Video: हिमालय की गोद में पहुंचे राजनीकांत, महावतार बाबाजी की गुफा में की साधना; वीडियो वायरल
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हिमालय पहुंचे हैं। उन्होंने वहां जाकर महावतार बाबाजी की गुफा में मेडिटेशन किया और फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
रजनीकांत इन दिनों अपनी वार्षिक आध्यात्मिक यात्रा पर हिमालय पहुंचे हैं
Rajinikanth Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं और हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर हिमालय की ओर रुख किया है। रजनीकांत हर साल आध्यात्मिक यात्रा करते हैं। इस बार हिमालय से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं।
हिमालय में साधना करते दिखे रजनीकांत
हाल ही में सामने आई तस्वीरों और वीडियो में रजनीकांत महावतार बाबाजी की गुफा में ध्यान मुद्रा में बैठे दिखाई दिए। उन्होंने आंखें बंद कर साधना की और कुछ देर तक शांति से वहां समय बिताया।
एक तस्वीर में रजनीकांत स्वेटर और सफेद पायजामा पहने हुए गुफा के अंदर ध्यान करते नज़र आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में वे गुफा के बाहर एक छोटे से चबूतरे पर लाठी के सहारे बैठे हुए दिखाई देते हैं।
एक वीडियो में वे श्री बाबाजी आश्रम के प्रबंधन से मुलाकात करते और पारंपरिक सफेद परिधान में नजर आते हैं। इस वीडियो को उनकी टीम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "सुपरस्टार रजनीकांत ने हिमालय की अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान श्री बाबाजी आश्रम में स्वामी जी के साथ दिव्य भोजन किया।"
फैंस के साथ ली सेल्फी
रजनीकांत के एक और वीडियो में देखा गया कि जब उनकी कार सड़क के किनारे रुकी, तो वहां मौजूद फैन्स ने उन्हें घेर लिया। सुपरस्टार ने न केवल खुशी-खुशी सेल्फी लीं, बल्कि कुछ पलों के लिए उनसे बातचीत भी की। यह छोटा सा लम्हा फैंस के लिए बेहद खास बन गया।
रजनीकांत हर साल करते हैं आध्यात्मिक यात्रा
रजनीकांत ने कई बार इंटरव्यू में यह बताया है कि हिमालय की यात्रा उनके लिए एक आंतरिक शुद्धि का माध्यम है। यह समय उन्हें खुद से जुड़ने और जीवन की हलचल से दूर शांति पाने का मौका देता है।
हाल ही में उन्होंने ऋषिकेश और बद्रीनाथ धाम का भी दौरा किया था। उनके सड़क किनारे साधारण भोजन करते हुए कुछ चित्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे उनके सादगी भरे व्यक्तित्व की फिर से झलक मिली।