राजनीकांत और धनुष के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने की तलाशी, जानिए पूरी खबर

सुपरस्टार राजनीकांत और अभिनेता धनुष के चेन्नई स्थित घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबर मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल हालात सुरक्षित हैं।

Updated On 2025-10-28 19:20:00 IST

राजनीकांत और अभिनेता धनुष के चेन्नई स्थित घरों में बम की धमकी से हड़कंप मच गया।

Rajinikanth: चेन्नई में सोमवार (27 अक्टूबर) को साउथ भारतीय सुपरस्टार राजनीकांत और उनके पूर्व दामाद अभिनेता धनुष के घरों में हड़कंप मच गया। पुलिस को एक ईमेल के जरिए बम धमकी मिली जिसमें रजनीकांत और धनुष के घरों में बम लगे होने की बात कही गई थी। यह ईमेल तमिलनाडु के डीजीपी के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था। हालांकि, जांच के बाद पता चला कि यह धमकी झूठी निकली।

दोनों सितारों के घर पहुंचीं पुलिस और बम स्क्वॉड

‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी को ईमेल भेजकर दावा किया कि राजनीकांत और धनुष के घरों में बम लगाया गया है। यह ईमेल आगे ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।

तेयनमपेट पुलिस टीम बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड के साथ राजनीकांत के घर पहुंची और पूरे परिसर की जांच की। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने पुष्टि की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाया था। पुलिस ने पूरी तलाशी के बाद रिपोर्ट दी कि यह धमकी फर्जी थी।

हाल के दिनों में बढ़ी फर्जी धमकियां
तमिलनाडु में बीते कुछ हफ्तों से सेलिब्रिटीज और राजनेताओं को झूठी बम धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

  • 2 अक्टूबर को डीजीपी को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि कई वीआईपी के दफ्तरों और घरों में बम लगाए गए हैं- इनमें अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन और सेखर के घर भी शामिल थे।
  • 9 अक्टूबर को पुलिस ने 37 वर्षीय शाबिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अभिनेता और TVK प्रमुख विजय के घर में बम लगाने की झूठी कॉल की थी।
  • 14 अक्टूबर को संगीतकार इलैयाराजा के टी. नगर स्थित स्टूडियो को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

सभी मामलों में जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि ये सभी धमकियां झूठी थीं और लोगों में अफवाह फैलाने की कोशिश की गई थी।

राजनीकांत और धनुष की फिल्में

राजनीकांत हाल ही में लोकेश कनागराज की फिल्म ‘कूली’ में नजर आए थे। वह अब नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही कमल हासन के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट में दिखेंगे।

वहीं, धनुष हाल ही में शेखर कम्मुला की ‘कुबेरा’ और अपनी निर्देशित फिल्म ‘इडली कडई’ में नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ है।

Tags:    

Similar News