राहुल गांधी ने जुबीन गर्ग के परिवार से की मुलाकात: दी भावुक श्रद्धांजलि, बोले- 'असम को जानना चाहिए सिंगापुर में क्या हुआ'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी में दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के परिवार से मुलाकात की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जुबीन की मौत पर चल रही जांच और न्याय की मांग की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुवाहाटी में जुबीन गर्ग के परिवार से की मुलाकात
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को गुवाहाटी का दौरा किया जहां उन्होंने दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जुबीन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में राहुल गांधी को जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और अन्य परिजनों से मिलते हुए देखा गया। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और जुबीन की मौत पर चल रही जांच का समर्थन दिया।
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा- "मेरे लिए यह बेहद दुखद क्षण है। मैंने परिवार से कहा कि काश मैं किसी सुखद मौके पर यहां आता। जब मैं 17 साल का था, तब सिक्किम में माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान रोज कंचनजंघा को देखता था। मुझे पहाड़ इसलिए पसंद हैं क्योंकि वे ईमानदार, अडिग और खूबसूरत होते हैं।"
सिंगापुर पुलिस का बयान- 'जुबीन की मौत में कोई साजिश नहीं'
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था। उनकी मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार की साज़िश या फाउल प्ले के सबूत नहीं मिले हैं।
बयान के अनुसार, मामला सिंगापुर के कोरोनर्स एक्ट 2010 के तहत जांच में है और पूरी प्रक्रिया में तीन महीने तक का समय लग सकता है। इसके बाद जांच रिपोर्ट स्टेट कोरोनर को सौंपी जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें।
असम में 5 लोगों की गिरफ्तारी
इस बीच, असम पुलिस ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नॉर्थईस्ट फेस्टिवल ऑर्गनाइज़र के ऑग्रेनाइजर श्यामकानु महंत शामिल हैं जिन्होंने सिंगापुर में जुबीन के लिए शो ऑर्गेनाइज करवाया था। उनके अलावा जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, जुबीन के कज़िन भाई व पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और जुबीन के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य को हिरासत में लिया गया है।