'रांझणा' देखकर थिएटर में नाचने लगे लोग: फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा क्या हुआ? देखें Viral Video

धनुष और सोनम कपूर स्टारर 'रांझणा' एक बार फिर थिएटर्स में दिखाई जा रही है। लेकिन इस बार फिल्म का क्लाइमैक्स नए तरीके से पेश किया गया, जिसे देख फैंस बेहद खुश हो गए। जानिए ऐसा क्या हुआ।

Updated On 2025-08-02 17:02:00 IST

'रांझणा' थिएटर्स में री-रिलीज हुई है। 

Raanjhanaa Film Viral Video: साल 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ एक बार फिर थिएटर्स में दिखाई जा रही है। इस री-रिलीज फिल्म में नया वर्जन दिखाया गया है जिसके क्लाइमैक्स में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। फिल्म को देखने वाले दर्शक थिएटर में खूब सीटियां और तालियां बजाने लगे जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा क्या है खास? जानिए...

दरअसल फिल्म का क्लाइमैक्स सीन AI से एडिट किया गया है, जिसमें धनुष का किरदार कुंदन अस्पताल में फिर से जिंदा हो जाता है। ये वर्जन साउथ इंडिया के थिएटर में दिखाया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही धनुष की आंखें खुलती हैं, थिएटर तालियों और जयकारों से गूंज उठता है।

नए क्लाइमैक्स में क्या है खास
ओरिजनल फिल्म में कुंदन की कहानी उसके बलिदान और दर्द भरे अंत के साथ खत्म होती है। लेकिन नए AI जनरेटेड क्लाइमैक्स में, कुंदन अस्पताल के बेड पर आंखें खोलता है, और उसके दोस्त (स्वरा भास्कर और मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब) इमोशनल होकर मुस्कुराते हैं। इसके बाद कुंदन की बचपन की यादों के खूबसूरत फ्लैशबैक दिखाए जाते हैं, जहां वह अपने बचपन के रूप को बनारस की गलियों में देखता है।

निर्देशक ने AI वर्जन पर जताई नाराजगी
निर्देशक आनंद एल राय ने इस AI वर्जन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस नए संस्करण से मेरा या मेरी टीम का कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म हमारे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं था, बल्कि दिल से बनाया गया एक इमोशनल आर्ट था। जो इस नए वर्जन में दिखाया जा रहा है, वह हमारी कला का अपमान है, इसकी आत्मा और मकसद को छीन लिया गया है।"

फैंस के रिएक्शन
जहां एक ओर फैंस नए क्लाइमैक्स को देखकर भावुक हो रहे हैं, वहीं कई लोग इसे फिल्म की ओरिजनल स्क्रिप्ट से छेड़छाड़ मान रहे हैं। खासकर तमिलनाडु में धनुष की लोकप्रियता को देखते हुए यह नया संस्करण खूब सराहा जा रहा है।

फिल्म के बारे में
‘रांझणा’ एक इमोशनल लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 21 जून 2013 को रिलीज़ हुई थी और आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है।

Tags:    

Similar News