'सरदार जी 3' विवाद पर सीएम भगवंत मान का बयान: बोले- 'PM पाकिस्तान जा सकते हैं, तो दिलजीत क्यों नहीं?'
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' का समर्थन किया है। आइए जानते है सीएम मान ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर क्या कहा।
सीएम भगवंत मान का ‘सरदारजी 3’ विवाद पर बड़ा बयान
Sardaarji 3 controversy: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को विधानसभा में जोरदार बयान देते हुए गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ का बचाव किया। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं, जिसे लेकर राजनीतिक और सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है।
भगवंत मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "आप हमें देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं दे सकते। हमारी भाषा, संस्कृति और जड़ें एक जैसी हैं।"
प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन पंजाबी कलाकार नहीं
सीएम मान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उस समय हुई थी जब पहलगाम आतंकी हमला नहीं हुआ था, यानी उस तनावपूर्ण माहौल से पहले। उन्होंने पूछा, "प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा सकते हैं लेकिन पंजाबी कलाकार नहीं?"
सीएम मान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के पंजाब प्रांतों की साझा विरासत और सांस्कृतिक जुड़ाव को नकारा नहीं जा सकता। सीएम मान ने आगे कहा कि कलाम है कभी 'गद्दार' हैं, कभी 'सरदार' है। आप सर्टिफिकेट देंगे हमें देशभक्ति के?"
'सरदार जी 3' के बारे में
हालांकि ‘सरदारजी 3’ पर भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में रिलीज़ न करने का फैसला किया। वहीं, फिल्म पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है और विदेशों में बसे पंजाबी समुदाय के बीच खूब पसंद की जा रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म सिर्फ 10 दिनों में ₹42.6 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बना देती है।
कला बनाम राष्ट्रवाद की बहस तेज
फिल्म के समर्थन में जहां कुछ नेता और कलाकार सामने आए हैं, वहीं मीका सिंह जैसे गायकों ने दिलजीत पर सीधा हमला किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी दिलजीत ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में दिलजीत पर सवाल उठते हुए कहा था, "हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। दिलजीत अपना अलग रास्ता क्यों अपना रहे हैं?"
काजल सोम