Prem Chopra: धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा अस्पताल में हुए भर्ती, करीबी ने बताया कैसी है तबीयत

हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा को अचानक मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वायरल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद एडमिट किया गया। प्रेम चोपड़ा के दामाद ने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी साझा की है।

Updated On 2025-11-11 12:40:00 IST

वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल से 1 हफ्ते बाद मिलीं छुट्टी।

Prem Chopra health update: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह तीन दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें शनिवार (8 नवंबर) को सीने में जकड़न और वायरल इन्फेक्शन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रेम चोपड़ा के दामाद ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि एक्टर की तबीयत में अब सुधार है और उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेटरन एक्टर के दामाद विकास भल्ला ने बताया कि उन्हें एहतियाती जांच के लिए भर्ती कराया गया है और चिंता की कोई बात नहीं है। विकास ने जानकारी दी कि प्रेम चोपड़ा को कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी और वह ठीक हो रहे हैं।

क्या हुआ प्रेम चोपड़ा को?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि अभिनेता को फेंफड़े में समस्या और वायरल इंफेक्शन हुआ था। इस बारे में हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने जानकारी देते हुए कहा, “प्रेम चोपड़ा को दो दिन पहले लीलावती अस्पताल में उनके फैमिली कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में भर्ती किया गया है। उन्हें हार्ट की समस्या के साथ वायरल और फेफड़ों का इंफेक्शन भी हुआ है। वे आईसीयू में नहीं हैं, बल्कि सामान्य वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है।”

प्रेम चोपड़ा की फिल्में

प्रेम चोपड़ा, भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और प्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें खासतौर पर उनके यादगार खलनायक किरदारों के लिए जाना जाता है।


उनका फिल्मी करियर पंजाबी सिनेमा से शुरू हुआ, जहां उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चौधरी कर्णैल सिंह’ (1960) से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया और ‘शहीद’ (1965) में अपने अहम किरदार से पहचान बनाई। हालांकि, उन्हें असली पॉपुलैरिटी उन फिल्मों से मिली जिनमें उन्होंने खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई।

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

1960 के दशक से लेकर 1990 के दशक तक प्रेम चोपड़ा ने ‘दो रास्ते’ (1969), ‘कटी पतंग’ (1970), ‘दो अंजाने’ (1976), ‘दोस्ताना’ (1980) और ‘क्रांति’ (1981) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। अपने 6 साल के लंबे करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और बॉलीवुड के सबसे पहचानने योग्य चेहरों में शुमार हुए।

उनकी जोड़ी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी काफी लोकप्रिय रही। दोनों ने मिलकर 19 फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।

Tags:    

Similar News