Prabhas Birthday: प्रभास के 46वें बर्थडे पर जारी हुआ ‘फौजी’ का पहला लुक, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

प्रभास के 46वें जन्मदिन पर उनकी नई फ़िल्म ‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज़ हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में 1940 के दशक का देशभक्ति से भरा अवतार देखने को मिल रहा है।

By :  Desk
Updated On 2025-10-23 13:08:00 IST

प्रभास का ‘फौजी’ पोस्टर हुआ वायरल, 46वें जन्मदिन पर दिखा देशभक्ति और जोश का अद्भुत संगम।

Prabhas Birthday: साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने अपने 46वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। उनकी अपकमिंग पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज़ किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

गुरुवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में प्रभास का इंटेंस अवतार और देशभक्ति से भरा अंदाज़ फैंस के लिए किसी बड़े तोहफ़े से कम नहीं था। कुछ ही घंटों में यह पोस्टर इंस्टाग्राम, एक्स (X), और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया।

पोस्टर में क्या है खास?

पोस्टर में प्रभास का क्लोज़-अप शॉट है, जिसमें उनके चेहरे पर जोश और साहस साफ़ दिख रहा है। बैकग्राउंड में ब्रिटिश-एरा के झंडे और हथियार दिखाई दे रहे हैं, जो 1940 के दशक के संघर्ष और देशभक्ति के माहौल को बखूबी प्रस्तुत करते हैं। फैंस ने इसे प्रभास का सबसे दमदार अवतार बताया है, और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘फौजी’ की कहानी 1940 के दशक के ब्रिटिश-इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। प्रभास फिल्म में एक बहादुर सैनिक या क्रांतिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करता है। यह फिल्म सिर्फ़ एक्शन और ड्रामा नहीं, बल्कि साहस और देशभक्ति का संगम भी पेश करेगी। फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुडी ने इसे एक ऐतिहासिक और इमोशनल फिल्म बनाने की दिशा में काम किया है।

फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में

फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दमदार है। प्रभास के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जया प्रदा अहम भूमिकाओं में हैं। नई फीमेल लीड के रूप में इमानवी नजर आएंगी। म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल चंद्रशेखर हैं, जबकि सिनेमैटोग्राफी सुदीप चटर्जी और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने संभाली है।

बता दें कि फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स कर रहे हैं और शूटिंग मदुरै और अन्य लोकेशन्स पर बड़े सेट्स और पीरियड-डिटेल्ड प्रोडक्शन डिज़ाइन के साथ की जा रही है।

हालांकि अभी तक फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि यह 2026 के इंडिपेंडेंस डे के आसपास सिनेमाघरों में दिखाई दे सकती है। फैंस को इस ऐतिहासिक और एक्शन से भरपूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास की पिछली फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कल्कि 2898 AD में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नप्पा में कैमियो किया था। अब फैंस के लिए अगला बड़ा आकर्षण उनकी बाहुबली: द एपिक और राजा साब फिल्में हैं, जो 31 अक्टूबर 2025 और 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होंगी।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News