कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज: कन्नड़वासियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप; हो रहा विरोध

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। कन्नड़ समर्थक संगठन ने एक्टर पर कन्नड़वासियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

Updated On 2025-05-29 14:47:00 IST

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।

Complaint against Kamal Haasan: प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कर्नाटक में एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। राज्य की प्रोकन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बुधवार को बेंगलुरु पुलिस में अभिनेता के खिलाफ शिकायत की। संगठन का आरोप है कि कमल हासन की कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी कन्नड़वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है।

क्या कहा कमल हासन ने?
रविवार को बेंगलुरु में आयोजित एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा- अभिनेता शिवराजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। इसलिए वह आज यहां हैं। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी उसी परिवार का हिस्सा हैं।" उनके "कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है" टिप्पणी से राज्यभर में कन्नड़-तमिल को लेकर विवाद छिड़ गया है और लोग विरोध में उतर आए हैं।

कन्नड़ संगठनों का विरोध
कमल हासन के इस बयान के बाद कर्नाटक रक्षणा वेदिके के अध्यक्ष प्रवीण शेट्टी ने आरटी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए अभिनेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान न केवल कन्नड़ समुदाय के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि तमिल और कन्नड़ लोगों के बीच जहर घोलने का काम करते हैं।

शिकायत में यह भी कहा गया, "हर बार जब कोई नई तमिल फिल्म रिलीज होती है, तो कन्नड़ स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले बयान दिए जाते हैं। यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला चलन बन चुका है।"

पुलिस का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "हमें शिकायत प्राप्त हुई है लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। कानूनी सलाह ली जा रही है, और उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।”

राज्य भर में विरोध प्रदर्शन
कमल हासन के खिलाफ बेंगलुरु, बेलगावी, मैसूरु और हुब्बल्ली सहित कर्नाटक के कई शहरों में प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने उनके पोस्टर्स जलाए और नारेबाज़ी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि यदि अभिनेता माफी नहीं मांगते तो फिल्म 'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज को रोक दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News