Upcoming Movie: राम चरण की 'पेड्डी' में होगा जबरदस्त ट्रेन एक्शन सीक्वेंस, पर्दे पर पहली बार दिखेगा ऐसा धमाका!

साउथ अभिनेता राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'पेड्डी' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा जो ट्रेन में होगा। इस इंटेंस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हैदराबाद में होगी।

Updated On 2025-06-18 18:58:00 IST

राम चरण आगामी फिल्म 'पेड्डी' में नजर आएंगे।

Ram Charan Film Peddi: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी अगली मेगा बजट फिल्म 'पेड्डी' (Peddi) की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्देशक बुची बाबू सना (Buchi Babu Sana) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म हैदराबाद में एक भव्य सेट पर फिल्माई जा रही है, जहां फिल्म की टीम एक बेहद खास ट्रेन एक्शन सीक्वेंस शूट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक्शन सीन भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार होगा।

ट्रेन में शूट होगा एक्शन सीक्वेंस
इस हाई-वोल्टेज सीक्वेंस की शूटिंग 19 जून तक चलेगी, जिसमें राम चरण अपने करियर के सबसे खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। फिल्म के इस रोमांचक हिस्से को मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर नबकांत मास्टर कोरियोग्राफ कर रहे हैं, जो 'पुष्पा 2' जैसे ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट से जुड़ चुके हैं।

ट्रेन सेट को मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला ने बड़ी बारीकी से तैयार किया है, जो फिल्म के ग्रैंड विजन को और भी दमदार बनाता है। राम चरण पूरी तरह अपने किरदार में ढल चुके हैं और निर्देशक बुची बाबू सना के साथ मिलकर फिल्म को एक विजुअल मास्टरपीस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

'पेड्डी' को वेंकट सतीश किलारु 'वृद्धि सिनेमाज' के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म की टीम एक गांव की पृष्ठभूमि पर भी कई अहम सीन शूट कर चुकी है।

Full View

राम चरण के साथ नजर आएंगी जान्हवी कपूर
इस पैन इंडिया फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर, शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे स्टार्स भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की कमान संभाल रहे हैं आर. रत्नवेलु, संगीत देंगे ऑस्कर विजेता एआर रहमान, और एडिटिंग कर रहे हैं नेशनल अवॉर्ड विजेता नवीन नूली।

‘पेड्डी’ को 27 मार्च 2026, यानी राम चरण के जन्मदिन के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News