Param Sundari X review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने किया इंप्रेस, जानें दर्शकों को कैसी लगी 'परम सुंदरी'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों के रिएक्शन सामने आ गए हैं। जानिए पब्लिक रिव्यू।

Updated On 2025-08-29 14:01:00 IST

‘परम सुंदरी’ रिव्यू

Param Sundari x review: लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘परम सुंदरी’ आखिरकार शुक्रवार (29 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म के गाने और टीजर-ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुके हैं। वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जानिए सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू पर क्या बज़ है।  

सिद्धार्थ-जान्हवी की केमेस्ट्री की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आई हैं। कई ने इसे एक क्लासिक हिंदी रोमांटिक फिल्म बताया तो कुछ ने सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की।

एक यूजर ने लिखा, "परम सुंदरी पंजाबी सिनेमा और कल्चर ड्रामा के साथ फैंस के लिए मजेदार फिल्म है। यह दिल से जुड़ी और एंटरटेनमेंट है।दूसरे यूजर ने कहा- "सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी ने कमाल की केमिस्ट्री दिखाई है। यह फिल्म एक मस्ती भरी, दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों का सुंदर मिश्रण है।"



एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म एक मज़ेदार सफ़र बनने की कोशिश करती है, लेकिन अंत में काफी फ्लैट लगती है। लेखन बहुत ही साधारण स्तर पर है, बस कुछ ही चुटकुले सही जगह पर आते हैं। सिड और जान्हवी अच्छे लगे हैं। संगीत माहौल को बेहतर बनाता है, लेकिन उसके आगे यह बहुत साधारण लगती है।

फिल्म की खासियत

ट्विटर पर कई लोगों ने इसे ‘क्विंटसेंशियल हिंदी रोमांटिक फिल्म’ बता रहे हैं, जिसमें रोमांस, संगीत, दो सांस्कृतियों और पारिवारिक इमोशंस का मिक्स्चर देखने को मिलता है। सोनू निगम का गाना ‘परदेसिया’ को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 

फिल्म में सिद्धार्थ एक दिल्ली का पंजाबी लड़के की भूमिका में हैं जो केरल की लड़की जान्हवी से प्यार कर बैठता है। साथ ही संजय कपूर और मनजोत सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Tags:    

Similar News