VIDEO: शेफाली जरीवाला की याद में तड़प रहे पराग, सीने पर बनवा डाला पत्नी का टैटू

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से उनके पति व अभिनेता पराग त्यागी सदमे से उबर नहीं पाए हैं। अपनी शादी की सालगिरह पर उन्होंने शेफाली की याद में शरीर पर टैटू बनवाया है।

Updated On 2025-08-18 16:23:00 IST

पराग ने सीने पर बनवाया शेफाली जरीवाला का टैटू

Parag Tyagi gets Shefali Jariwala tattoo: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के सदमे से उनके पति व टीवी एक्टर पराग त्यागी अब भी उबर नहीं पाए हैं। शेफाली का निधन 27 जून 2025 को हुआ था, जिसके बाद से पराग लगातार उन्हें याद कर रहे हैं। अब अपनी शादी की सालगिरह पर उन्होंने बेहद खास और भावुक कदम उठाते हुए शेफाली के चेहरा का टैटू अपने सीने पर गुदवाया है।

शेयर किया वीडियो
पारस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टैटू आर्टिस्ट से सीने पर टैटू बनवाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में पराग के सीने पर शेफाली के खूबसूरत पोर्ट्रेट टैटू बना दिखा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “दोस्तों इंतज़ार खत्म हुआ। यह मेरा 15वीं सालगिरह का तोहफा है मेरी परी के लिए। वह हमेशा मेरे दिल में, मेरी हर सांस और शरीर की हर कोशिका में है। अब हर कोई उसे देख सकता है।”

ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala: पराग ने दीवारों पर सजाई शेफाली जरीवाला की यादें, शेयर किया इमोशनल Video

फैंस की आंखें हुईं नम
इस वीडियो पर फैंस ने ढेरों इमोशनल कमेंट किए। किसी ने लिखा, “ऐसे पति मिलना आम बात नहीं है।” वहीं एक अन्य ने लिखा – “यह सच्चे प्यार की मिसाल है।”

42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन

शेफाली जरीवाला ने 2000 के दशक की शुरुआत में कांटा लगा गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वह नच बलिए और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शोज़ में भी दिखाई दी थीं। 27 जून को उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह महज 42 साल की थीं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताई गई।

Tags:    

Similar News