Palak Tiwari: पलक ने परिवार संग मनाई गणेश चतुर्थी, ट्रेडिशनल लुक में जीता सबका दिल
Palak Tiwari: एक्ट्रेस पलक तिवारी ने परिवार संग पारंपरिक अंदाज में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
गणेश चतुर्थी पर पलक तिवारी का ट्रेडिशनल लुक (Image: Grok)
Palak Tiwari: गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। हर कोई गणपति बप्पा का स्वागत बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ करता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर अपने खास अंदाज से बप्पा का स्वागत करते हैं। इन्हीं में शामिल हैं टीवी और बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस पलक तिवारी, जो अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। पलक ने इस साल अपने परिवार के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया।
पलक तिवारी का गणपति सेलिब्रेशन
पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी की झलकियां शेयर कीं। तस्वीरों में वह अपने परिवार और गणपति बप्पा के साथ दिखाई दीं। हर फोटो में उनकी खुशियां और श्रद्धा साफ झलक रही थीं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, Ganapathi Bappa we love you,और साथ में एक इमोशनल इमोजी भी डाला है।
ट्रेडिशनल लुक में छाईं पलक
- त्योहार के मौके पर पलक तिवारी ने दो शानदार ट्रेडिशनल लुक अपनाए।
- पहले लुक में उन्होंने ब्लू कुर्ता सेट पहना और बप्पा की आरती करती नजर आईं। इस लुक में उनकी सादगी और खूबसूरती का अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया।
- दूसरे लुक में पलक ने व्हाइट एम्ब्रॉइडरी कुर्ता सेट पहना, जिसमें उनकी मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया।
पलक तिवारी ने बप्पा की आरती
गणेश चतुर्थी सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें उत्सव और आनंद भी शामिल होता है। पलक तिवारी की तस्वीरों में वह आरती करती नजर आईं, वहीं एक अन्य फोटो में उन्होंने नाचते हुए भी बप्पा का स्वागत किया। उनकी यह एनर्जी और खुशी देख कर फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया।
परिवार संग बिताए खास पल
पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कई झलकियां शेयर कीं। इनमें से एक प्यारी तस्वीर में वह अपने भाई रेयांश कोहली के साथ नजर आईं। इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखकर फैंस ने भाई-बहन के रिश्ते की मासूमियत को खूब सराहा।
पलक तिवारी का करियर सफर
पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2023 में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से की थी।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएकशन
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की तस्वीरों को फैंस ने खूब सराहा। किसी ने उनके लुक को "सिंपल एंड स्टनिंग" बताया, तो किसी ने कहा कि "पलक अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह ही बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं।"
गणेश चतुर्थी के मौके पर पलक तिवारी ने अपने परिवार के साथ मिलकर परंपरा और संस्कृति का जो खूबसूरत संगम दिखाया, उसने यह साबित कर दिया कि असली खूबसूरती सादगी और परिवार संग बिताए पलों में है। उनका यह ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है।