'ऐसे मत खींचो!': ANC दफ्तर के बाहर ओरी पर टूटी भीड़; ₹252 करोड़ ड्रग्स केस में हुई पूछताछ
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी बुधवार को मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल में ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए पहुंचे। पूछताछ के दौरान अधिकारियों के खींचने पर ओरी ने नाराज़गी जताई।
ओरी से ₹252 करोड़ ड्रग्स केस में पूछताछ हुई।
Orry Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल पहुंचे। उनसे चर्चित ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ हुई।
उन्हें पहले 20 नवंबर को बुलाया गया था, लेकिन वह उस दिन उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद उन्हें 26 नवंबर को फिर से उपस्थित होने का नोटिस दिया गया, जिस पर उन्होंने बुधवार को अधिकारियों के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराया।
ओरी ने अधिकारी के खींचने पर जताई नाराजगी
ओरी अपने बॉडीगार्ड्स के साथ कार से बाहर निकले, तभी बड़ी भीड़ और पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एंटी-नारकोटिक्स सेल का एक अधिकारी उन्हें खींचने लगा, जिस पर ओरी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “क्यों खींच रहे हो? ऐसा मत खींचो…”।
ANC ने उन्हें दूसरी बार समन जारी किया था और इस बार उन्हें 26 नवंबर को पूछताछ के लिए आना अनिवार्य किया गया था। जांच के दौरान उनकी बयान रिकॉर्ड किया जाएगा, जो मुंबई पुलिस की हाई-प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट जांच का हिस्सा है।
क्या है मामला
इस समन के पीछे का मामला मोहम्मद सलीम सोहैल शेख, उर्फ़ लविश, ड्रग सप्लायर, जो हाल ही में दुबई से डिपोर्ट हुआ, के खुलासों से जुड़ा है। लविश के अनुसार, इस ड्रग्स नेटवर्क में बॉलीवुड सितारे, मॉडल, रैपर्स, फिल्ममेकर और यहां तक कि दाऊद के रिश्तेदार भी शामिल थे। इसके अलावा, ताहिर डोला, जो अगस्त में UAE से प्रत्यर्पित हुआ, ने पूछताछ में बताया कि कई ड्रग पार्टीज़ भारत और विदेश में आयोजित की गई थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रग्स नेटवर्क में शामिल लोगों में आलिशा पर्कर, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, ज़िशान सिद्दीक़ी, ओरी उर्फ़ ओर्हन, अब्बास मस्तान और अन्य कई लोग थे।
श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धान्त कपूर भी पेश हुए
इससे पहले मंगलवार को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धान्त कपूर भी ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में एंटी-नारकोटिक्स सेल में पेश हुए। उन्होंने करीब 5 घंटे तक पूछताछ दी और 10–12 पेज का बयान दर्ज कराया।