OG Trailer out: पवन कल्याण की 'ओजी' का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर लुक में छाए इमरान हाशमी

पावर स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म OG का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में हैं और ये उनकी तेलुगु सिनेमा में डेब्यू फिल्म है।

Updated On 2025-09-22 15:39:00 IST

पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर OG का ट्रेलर रिलीज  

OG Trailer out: पावर स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दे कॉल हिम- OG' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म में वह पवन कल्याण के सामने विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आखिरकार सोमवार को रिलीज कर दिया गया जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

पवन कल्याण-इमरान हाशमी की टक्कर

फिल्म में पवन कल्याण दमदार रोल में दिख रहे हैं। उनके सामने हैं इमरान हाशमी जो ओमी के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनका गैंगस्टर लुक छा गया है। ट्रेलर में जहां पवन कल्याण का स्टाइलिश एक्शन अवतार दर्शकों को लुभा रहा है, वहीं इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस और डायलॉग-एक्टिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। 

Full View

एडवांस बुकिंग में छाई ‘OG’

फिल्म OG इस साल 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इसके लिए एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। पहले ही दिन फिल्म ने ग्लोबली 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-सेल्स कर ली है। भारत में 10.33 करोड़ की कमाई के साथ 1,100 से अधिक शोज़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म की स्टारकास्ट और टीम

सुजीत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

Tags:    

Similar News