Jhanak Spoiler: झनक की सच्चाई सबके सामने लगाएगा विनायक, भड़केगी सृष्टि, शो में होगा जोरदार तमाशा

टीवी सीरियल झनक के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक पार्टी के दौरान सबको बता देगा कि सृष्टि की एक और बेटी थी। जिसका नाम झनक है और नूतन ही झनक है। ये सब सुनकर सृष्टि भड़क जाएगी।

Updated On 2024-11-15 13:51:00 IST
झनक की सच्चाई सबके सामने लगाएगा विनायक, भड़केगी सृष्टि, शो में होगा जोरदार तमाशा

Jhanak Spoiler 15 Nov: टीवी सीरियल 'झनक' में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने अब तक के एपिसोड में देखा होगा कि विनायक को पता चल चुका है कि नूतन ही झनक है। वहीं इधर जब झनक यानी नूतन और अनिरुद्ध मंदिर में पूजा करके वापस लौटते हैं, तब उनका सामना अर्शी से होता है और अर्शी दोनों को साथ में देखकर हैरान रह जाती है। 

झनक की सच्चाई सबके सामने लगाएगा विनायक
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक और सृष्टि की पार्टी चल रही होगी। तभी विनायक झनक का सच सबके सामने लाकर रख देगा और वो बता देगा कि नूतन ही झनक है। इतना ही नहीं, विनायक सबके सामने माइक पर ये ऐलान करेगा कि अर्शी मुखर्जी, विनायक मुखर्जी और सृष्टि की बेटी है, लेकिन सृष्टि की एक और बेटी थी, जिसका नाम झनक है और झनक यहीं मौजूद है। विनयाक की ये बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। उधर, अनिरुद्ध झनक की सच्चाई जाते ही उसे गले लगा लेगा।

सच्चाई सामने आने के बाद भड़केगी सृष्टि
हालांकि, अनिरुद्ध के गले लगाते ही झनक भी काफी भावुक हो जाएगी। वहीं अर्शी और उसका पूरा परिवार ये तमाशा देखता रह जाएगा। 
लेकिन ये सच्चाई सामने के बाद सृष्टि भड़क जाएगी और बोलेगी कि ''बृजभूषण और झनक तुम दोनों मेरा और मेरी बेटी का जीवन बर्बाद करने आए हो। मैं तुम दोनों को छोड़ूंगी नहीं।'' दूसरी तरफ, झनक और बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ एक कानूनी लड़ाई लड़ने का भी प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अब शो में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि झनक सृष्टि खिलाफ एक कानूनी लड़ाई में जीतकर उसे मूंहतोड़ जवाब दे पाएगी या विनायक को भी झूठा साबित कर देगी। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। 

Similar News