The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी को 'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए मिल रही जान से मारने की धमकियां! जानें वजह

The Sabarmati Report Trailer: अभिनेता विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 2002 के असल गोधरा कांड की घटना से प्रेरित है जिसको लेकर अब एक्टर को धमिकयां मिल रही हैं।

Updated On 2024-11-07 12:31:00 IST
विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे।

The Sabarmati Report Trailer: साल 2023 में रिलीज हुई '12th फेल' से जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी एक बार अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके चलते एक्टर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसका खुलासा खुद अभिनेता ने किया है।

फिल्म में अहम भूमिका में हैं विक्रांत 
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो उस वक्त गोधरा कांड में हुई हलचल को देशभर में दिखाने के लिए सारी सच्चाई की जड़ तक पहुंचा है। फिल्म में गोधरा कांड जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है, उसकी कहानी को उजागर किया जाएगा। इसको लेकर अब विक्रांत कुछ लोगों के घेरे में हैं। हाल ही में वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने इसका खुलासा किया। 

ये भी पढ़ें- Inside Pics: सफारी थीम पार्टी में सेलिब्रेट हुआ राहा कपूर का दूसरा बर्थडे, Mom आलिया भट्ट ने शेयर की खास Photo

एक्टर को मिल रही धमकियां
जब विक्रांत मैसी से उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- जी हां, मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बारे में मुझसे पहले किसी ने पूछा नहीं इसलिए मैंने नहीं बताया। हम टीम के तौर पर इस चीज से निपट रहे हैं 

उन्होंने आगे गोधरा कांड पर आधारित फिल्म की कहानी को लेकर कहा- हम कलाकार हैं और कहानियां बुनते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से सच्चाई और तथ्यों पर आधारित है। लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अब तक लोगों ने इस फिल्म को देखा नहीं है। उन्हें पहले से नजरिया नहीं बनाना चाहिए।

Full View

दमदार है 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो द साबरमती रिपोर्ट गुजरात में 2002 में हुए चर्चित गोधरा कांड पर बनी फिल्म की सच्ची घटना को दिखाती है। लेकिन खास तौर पर इसमें पत्रकारों की जांच पड़ताल और फैक्ट कलेक्शन के एंगल से दिखाया जाएगा जो अब तक दुनिया से अछूती है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा अहम भूमिका में हैं जो पत्रकार बने नजर आ रहे हैं। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है जो 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Similar News