Inside Pics: सफारी थीम पार्टी में सेलिब्रेट हुआ राहा कपूर का दूसरा बर्थडे, Mom आलिया भट्ट ने शेयर की खास Photo

Alia Bhatt-Ranibir kapoor daughter Raha Kapoor 2nd birthday Inside Photos, Safari-theme cake
X
raha kapoor Birthday
Raha Kapoor Birthday: आलिया-रणबीर की लाडली बेटी राहा कपूर 6 नवंबर को 2 साल की हो गईं। उनके बर्थडे के लिए पूरे परिवार ने खास सफारी थीम बर्थडे पार्टी आयोजित की थी जिसकी इनसाइड झलकियां सामने आई हैं।

Raha Kapoor 2nd Birthday: बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली बेटी राहा अब दो साल की हो गई हैं। कपूर और भट्ट परिवार ने मिलकर 6 नवंबर को राहा कपूर का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। राहा के दूसरे बर्थडे की थीम थी जंगल सफारी। ग्रीन टू टायर केक, भालू-बंदर और मिकी मिनी माउस जैसे कैरेक्टर्स से सजी इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं।

Pooja Bhatt Instagram Story
Pooja Bhatt Instagram Story

रणबीर और आलिया ने अपनी नन्हीं परी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए खास जंगल सफारी थीम पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए केक भी जंगल थीम पर था। आलिया की सौतेली बहन पूजा भट्ट ने पार्टी की इनसाइट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। राहा के लिए खास ग्रीन जंगल थीम का केक रखा गया था जिसपर शेर, बनी और बियर जैसे कैरेक्टर्स थे।

Raha Birthday

बर्थडे में राहा के प्यारे नानू यानी महेश भट्ट ने भी कार्टून कैरेक्टर्स के साथ जमकर पोज दिए।

Raha Birthday

डेकोरेशन की बात करें तो ग्रीन सफारी थीम पर टेडी बियर, बंदर और हरे-भरे पेड़-पौधों से लोकेशन को सजाया गया था।

आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राहा को बर्थडे विश करते हुए एक खास नोट लिखा है। साथ में बेटी और पापा रणबीर संग एक खूबसूरत फोटो भी पोस्ट की है जो राहा के बचपन की है जब वह पैदा हुई थीं। फोटो में आलिया बेटी को सीने से लगाए हुई हैं और रणबीर उन्हें हग कर रहे हैं।

आलिया की मां सोनी राजदान ने भी अपनी फ्रेंड्स के साथ राहा की पार्टी को खूब एंजॉय किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story