Cannes 2024: 'डासिंग फिश' नेकलेस पहन उर्वशी रौतेला ने बटोरी सुर्खियां, कान्स के रेड कार्पेट पर ड्रेस से ज्यादा नेकपीस के चर्चे!

बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल उर्वशी रौतेला ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर तीसरी बार वॉक किया। तीसरे अपीरियंस के लिए उन्होंने डीप ब्लू कलर का गाउन पहना, लेकिन आउटफिट से ज्यादा उनके नेकपीस ने सुर्खियां बटोरीं।

Updated On 2024-05-20 13:03:00 IST
Urvashi Rautela Cannes 2024 Look

Cannes Film Festival 2024: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हसीनाओं का जलवा बरकार है। 14 मई से एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का फ्रांस में धमाकेदार आगाज हो चुका है। अब तक इस फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, दुनियाभर के तमाम सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आए हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, शोभिता धुलिपाला समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स तक कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

Instagram

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर दो बार वॉक कर चुकी हैं। उनके पहले और दूसरे अपीरियंस ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं अब उनका तीसरा लुक भी सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने फेस्टिवल में तीसरी बार रेड कार्पेट पर वॉक किया जिसके लिए उन्होंने खूबसूरत डीप ब्लू कलर का हैवी ऑफ-शोल्डर गाउन कैरी किया था।

 

उनके गाउन पर सिल्वर-ब्लू कलर से गैलेक्सी प्रिंटेड इफेक्ट्स नजर आ रहे थे। ऑफ शोल्डर आउटफिट ते साथ उन्होंने मैसी बन बनाया था।

 

लेकिन इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके नेकपीस ने खींचा। उन्होंने गले में खूबसूरत सा फिश स्टाइल नेकलेस पहना था।

 

इस नेकपीस में बेबी पिंक कलर के क्रिस्टल से बनी फिश डिजाइन थी, जिसकी टेल पर वाइट और पिंक रंग के ढेर सारे खूबसूरत क्रिस्टल जड़े थे।

 

ये एक कस्टमाइज़ किया हुआ नेकलेस था। उर्वशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर ये नेकलेस पहनकर खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी तीसरा लुक जबरदस्त लग रहा है।

 

एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में अपने तीसरे लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Similar News