Thandel BO Day 1: नागा चैतन्य की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी 'थंडेल', जानें कलेक्शन

Thandel BO Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म नागा चैतन्य की अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन।

By :  Desk
Updated On 2025-02-08 17:23:00 IST
'थंडेल' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Thandel BO Collection Day 1: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थंडेल' आखिरकार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, और दर्शकों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था, और अब पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई।

फिल्म ने पहले ही शानदार शुरुआत की। वहीं ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिव्यूज ने भी 'थंडेल' की कमाई को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़े- Vidaamuyarchi BO Collection Day 2: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ने दूसरे दिन दिखाया दम, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तेलुगु वर्जन – 9.8 करोड़ रुपये
हिंदी वर्जन – 15 लाख रुपये
तमिल वर्जन – 5 लाख रुपये

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका आंकड़ा 21.27 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके साथ ही यह एक्टर नागा चैतन्य की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इस फिल्म को अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है, जो करीब 75 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

वीकेंड पर बढ़ेगी 'थंडेल' की रफ्तार
पहले दिन शानदार शुरुआत के बाद, 'थंडेल' के कलेक्शन में वीकेंड पर और उछाल आने की उम्मीद है। वहीं नागा चैतन्य लंबे समय बाद इस तरह की इमोशनल लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसमें साई पल्लवी का जबरदस्त परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी ऊंचाई छू पाती है।

ये भी पढ़े- Divorce: सामंथा संग तलाक पर नागा चैतन्य ने पहली बार दिया रिएक्शन, बोले- 'रिश्ता तोड़ने से पहले हजार बार सोचूंगा'

क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो मछुआरों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मछली पकड़ते हुए मछुआरे जो पाकिस्तान की सीमा में घुस जाते हैं, उनके संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ दर्शकों को फिल्म के गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं।

Similar News