Vidaamuyarchi BO Collection Day 2: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ने दूसरे दिन दिखाया दम, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Ajith Kumar film Vidaamuyarchi created a bust on box office, know collection
X
'विदामुयार्ची' के दूसरे दिन का कलेक्शन
Vidaamuyarchi BO Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और वहीं फिल्म नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है। अब तक फिल्म ने कितना कलेक्शन किया, आइए जानते हैं।

Vidaamuyarchi BO Collection Day 2: अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे मगिज थिरुमेनी ने निर्देशित किया है। अजित कुमार की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। फैंस का यह उत्साह थियेटर में भी भरपूर देखने को मिला और इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी हुआ।

दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन-थ्रिलर फिल्म विदामुयार्ची ने रिलीज के दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं, दूसरे दिन भी फिल्म ने 8 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 34 करोड़ 75 लाख पहुंच गया है।

ये भी पढ़े- Thandel Review: दर्शकों को कैसी लगी नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री? थंडेल का पहला रिव्यू जानें

वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'विदामुयार्ची' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 63.45 करोड़ तक पहुंच गया है। पहले दिन दुनियाभर में इसने 48.45 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15 करोड़ रहा। बता दें कि फिल्म 185 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।

ये भी पढ़े- Vidaamuyarchi BO Day 1: ओपनिंग डे पर अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' का तहलका, पहले दिन किया बंपर कलेक्शन

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म 1997 की हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन का रीमेक है। जिसका निर्माण सुबास्करन अल्लिराजाह ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को पहले विग्नेश शिवन डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में मगिज थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में अजित कुमार के साथ त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव दमदार रोल में नजर आएंगे।

185 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार पकड़ चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह कितने और रिकॉर्ड तोड़ती है!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story