'मैं 51 साल का हूं, अपमान नहीं सहूंगा': सोनू निगम ने कन्नड़ विवाद पर तोड़ी चुप्पी; पुलिस भेज चुकी समन
गायक सोनू निगम विवादों में हैं। FIR दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने पहलगाम वाले बयान को लेकर इंस्टाग्राम पर स्पष्टीकरण पोस्ट शेयर किया है। सिंगर पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम ने अपने हालिया बेंगलुरु कॉन्सर्ट में कन्नड़ भाषा को लेकर छिड़े विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि "कुछ युवा लड़कों ने हजारों की पब्लिक के सामने धमकाते हुए उन्हें कन्नड़ में गाने को कहा। मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं।" उन्होंने कन्नड़ भाषा के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं। हालांकि बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद में जो कुछ भी हुआ, उसका जिक्र करते हुए सिंगर ने कर्नाटक सरकार और पुलिस से जांच की मांग रखी।
कॉन्सर्ट में पहलगाम वाले बयान के बाद सोनू निगम के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज हुई थी। अवलाहल्ली पुलिस ने सोमवार (5 मई, 2025) को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया। इसी बीच पूरे विवाद पर सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है।
सोनू निगम ने कन्नड़ विवाद पर कही बड़ी बात
उन्होंने 5 मई को इंस्टाग्राम पर एक नोट में लिखा- मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों को कहीं ज़्यादा सम्मान दिया है। सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के तौर पर सैकड़ों वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। मेरे पास कन्नड़ गीतों के एक घंटे से ज़्यादा गाने हैं जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं।
हालांकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने मुझे भाषा के नाम पर हज़ारों लोगों के सामने धमकाया, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है। वह भी कॉन्सर्ट के मेरे पहले गाने के ठीक बाद!
ये भी पढ़ें- सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज: कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप; सिंगर ने दी सफाई
'उन लोगों ने उकसाया... धमकी देने लगे'
सोनू निगम ने आगे लिखा- उसने कुछ और लोगों को उकसाया। उनके अपने लोग शर्मिंदा हो रहे थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे। मैंने उन्हें बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, जैसा की मैंने कॉन्सर्ट जारी रखने के लिए प्लान किया था। हर कलाकार गानों की सूची तैयार करते हैं ताकि संगीतकार और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें। लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकी देने पर आमादा थे। मुझे बताइए कि गलती किसकी है?
सिंगर ने आगे कहा- मैं एक देशभक्त हूं इसलिए मैं उन लोगों से घृणा करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद। मुझे उन्हें समझाना था, और मैंने ऐसा किया, और हज़ारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी जय-जयकार की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज़्यादा समय तक कन्नड़ गाना भी गाया। यह सब सोशल मीडिया पर मौजूद है..
मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करूंगा। मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं। मुझसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, मैं उसका पालन करूंगा।"
क्या है बेंगलुरू कॉन्सर्ट में सोनू निगम का विवाद?
बता दें, हाल ही में सोनू निगम का बेंगलुरू में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट हुआ था जहां कथित तौर पर कुछ लड़कों ने बार-बार सिंगर से कन्नड़ गीत गाने को कहा था, तभी सोनू निगम ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, यही कारण है जो तुम कर रहे हो। इसके बाद से ही सिंगर पर कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद छिड़ गया और बेंगलुरू में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। कन्नड़ समुदाय के लोगों ने सिंगर पर भाषाई अंतर और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।