Anupama Spoiler: शाह परिवार में छिड़ेगी बहस, राही के खिलाफ बनाएंगे जबरदस्त प्लान, माही को करेंगे सर्पोट

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बच्चों के कॉम्पिटिशन हारने की वजह से शाह परिवार में बहस छिड़ जाएगी। इसके बाद शाह परिवार प्लान करेगा कि अब माही को हम सर्पोट करेंगे। जिससे सारे पैसे घर में आएंगे।

Updated On 2024-11-20 10:37:00 IST
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler 20 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद इन दिनों भयंकर तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि सेमी फिनाले में ईशानी, माही, प्रेम और राही पहुंचते है। लेकिन ईशानी परफॉर्म करते वक्त काफी नर्वस हो जाती है। जिसकी वजह से वह डिसक्वालीफाई हो जाती है। हालांकि, माही, राही और प्रेम काफी अच्छा परफॉर्म करते है और फिनाले राउंड में पहुंच जाते हैं। 

शाह परिवार में छिड़ेगी बहस
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे सेमी फिनाले से आते ही शाह परिवार में बहस छिड़ जाएगी और सब एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे कि बच्चे आपकी वजह से आउट हो गए है। इस दौरान तोषू बा से बोलेगा कि आपने उन तीनों को ऐसा कौन-सा फूल दिया था, जो फिनाले में पहुंच गए। यहां पर प्रेम, राही और माही की बात हो रही। इसके बाद पाखी भी बोलेगी कि बा आपने सच्चे मन से प्रार्थना नहीं की होगी। इतने में किंजल भी बोल पड़ेगी कि बा आपकी प्रार्थना से ज्यादा मम्मी की प्रार्थना में ताकत है इसलिए भगवान ने उनकी सुनी। इस पर बा भी कह देंगी कि अगर इतना ही था तो तुम दोनों अपने-अपने बच्चे के लिए प्रार्थना कर लेते। 

ये भी पढ़े- कॉम्पिटिशन से डिसक्वालीफाई होगी ईशानी, आध्या स्टेज पर मचाएगी तहलका, शो में आएगा ट्विस्ट

माही को सपोर्ट करने का प्लान बनाएगा शाह परिवार
इसके बाद पूरा शाह परिवार प्लान करेगा कि अब माही को हम सर्पोट करेंगे। जिससे सारे पैसे घर में आ जाएंगे और फिर सभी लोग माही पर अपना प्यार लुटाएंगे। दूसरी तरफ, राही के कमरे में दीवार पर एक दुपट्टा टंगा हुआ होगा। जिसे देखकर अनुपमा समझ जाएगी कि यह वो दुपट्टा है जिसे पहनकर राही अगले दिन परफॉर्म करने वाली है। लेकिन उसके नीचे मेज पर मोमबत्ती जल रही होगी और तभी हवा चलने लगेगी। इतने में वो टंगा दुपट्टा उस मोमबत्ती के ऊपर गिरने वाला होगा। लेकिन अनुपमा बचा लेगी और उस दुपट्टे को अनुपमा सीने से लेगी। तभी राही आ जाएगी और उसे यूं देख लेगी फिर हमेशा की तरह उसे खरीखोटी सुनाने लगेगी।  

अनुपमा को लगेगी चोट
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि रात में अचानक से आंधी-तुफान आ जाएगी और राही बाहर सो रही होगी। तभी अचानक जहां राही सो रही होगी उसका सटर राही पर गिरने वाला होगा। लेकिन अनुपमा उसे बचा लेगी और उसे खुद चोट लग जाएगी।   

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'