YRKKH Spoiler 30 August: जन्माष्टमी की तैयारियां खराब करेगी रूही, अभिरा-अरमान रखेंगे बच्चे का ध्यान

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अभिरा को दादी-सा की नजरों में गिराने के लिए अभिरा की जन्माष्टमी की तैयारियों को खराब कर देगी।

Updated On 2024-08-30 13:43:00 IST
जन्माष्टमी की तैयारियां खराब करेगी रूही, अभिरा-अरमान रखेंगे बच्चे का ध्यान

YRKKH Spoiler 30 August: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में इन दिनों एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि रूही अभिरा को दादी-सा की नजरों में गिराने और खुद अच्छी बहू साबित करने के लिए जन्माष्टमी की तैयारियां खराब करने की कोशिश करती है।  

अभिरा पर गुस्सा करेंगी दादी-सा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी-सा जन्माष्टमी पूजा करने से पहले आल्ता वाली रश्म करने को बोलेंगी और इस बार आल्ता से कान्हा जी के पैर बनाने का मौका अभिरा को देंगी। हालांकि, अभिरा इसे अच्छे से बना भी देगी। तभी घर में एक मासूम बच्ची की एंट्री होगी, जो कान्हा जी का प्रसाद खा लेंगे और कपड़े भी गंदे कर देंगे। वहीं अभिरा जैसे ही प्रसाद को झूठा देखेगी। वह एकदम हैरान रह जाएगी और दादी-सा भी उसे डांट देंगी। 

प्रसाद को लेकर रूही से सवाल करेगी अभिरा
इस बीच रूही दादी-सा को इंप्रेस करने के लिए ये बात संभाल लेगी और नया प्रसाद लाने को कहेगी। तभी रूही की नजर कान्हा जी के कपड़े पर जाएगी। फिर इस मौके पर रूही मनीष गोयनका के लाए हुए कपड़े कान्हा जी पहनाने को बोलेगी। इसके बाद अभिरा मौका मिलते ही रूही से पूजा की तैयारी खराब करने को लेकर सावाल करेगी। लेकिन चाची सा उसे शांत करवा देंगी। 

ये भी पढ़े-  आध्या को देख फूट-फूट कर रोएगा अनुज, अनुपमा पर हमला करेगी साइको मेघा

अरमान-अभिरा लेंगे बच्ची ती जिम्मेदारी
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि दादी सा जैसे ही पूजा शुरू करेंगी, तो कान्हा जी की जगह एक बच्ची बैठी होगी। इसके बाद दादी सा उसे हटाने की कोशिश करेंगी, तो वह रोने लगेगी। फिर अरमान उसे शांत करवाएगा और घर में रखने के लिए दादी सा को मना लेगा। तब अभिरा और अरमान को बच्चे की जिम्मेदारी उठाएंगे। दादी सा दूर से ही तीनों पर नजर रखेंगी। वो बच्ची अरमान और अभिरा के साथ खूब मस्ती करेगी। 

Similar News