Anupama Spoiler 30 August: आध्या को देख फूट-फूट कर रोएगा अनुज, अनुपमा पर हमला करेगी साइको मेघा

 Anupama Spoiler 30 August
X
आध्या को देख फूट-फूट कर रोएगा अनुज, अनुपमा पर हमला करेगी साइको मेघा
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज आध्या को देखकर फूट-फूट रोने लगेगा। इस बीच साइको मेघा आध्या पर हमला करेगी, लेकिन अनुपमा सामने आ जाएगी और उसे वो चाकू लग जाएगी।

Anupama Spoiler 30 August: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा आध्या को कृष्ण मंदिर बुलाती है और आध्या भी मेघा को कृष्ण मंदिर जाने के लिए मनाती है। हालांकि, मेघा मान जाती है। लेकिन इस दौरान वह आध्या के रूम में अनुपमा और उसकी फोटो देख लेती है।

राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचेगी आध्या
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या मेघा के साथ कृष्ण मंदिर के लिए निकलेगी। लेकिन मेघा उसे मंदिर से जाने की जगह एयरपोर्ट लेकर जाने लगेगी। फिर जैसे ही आध्या को पता चलेगा वह कार से निकल कर भाग जाएगी। इधर अनुपमा कृष्ण मंदिर में आध्या का इंतजार कर रही होगी। इस बीच भागकर आध्या सीधे राधा कृष्ण मंदिर पहुंच जाएगी। लेकिन उसके पीछे-पीछे वहां मेघा भी पहुंच जाएगी।

आध्या को लेकर भागेगी अनुपमा
वहीं अनुपमा मेघा और आध्या को देख लेगी। जिसके बाद अनुपमा भी उनके पीछे-पीछे भागने लगेगी। हालांकि, मेघा आध्या को कार में बंद कर देगी और कार स्टार्ट करने ही वाली होगी। इतने में वहां अनुपमा पहुंच जाएगी। लेकिन मेघा कार रोकने की बजाय आगे बढ़ा लेगी। तभी कार का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस दौरान साइको मेघा अनुपमा पर पत्थर से हमला करेगी और अनुपमा अपनी बेटी को लेकर भाग जाएगीष

बेटी को देखकर फूट-फूट कर रोएगा अनुज
टीवी सीरयल 'अनुपमा' में आप आगे देखेंगे कि मेघा भी उसके पीछे-पीछे जाएगी। इन सबके बीच अनुज मंदिर के बाहर अनुपमा का इंतजार कर रहा होगा। तभी अनुपमा आध्या के साथ मंदिर तक पहुंच जाएगी और अनुज को उसका बर्थडे गिफ्ट आध्या के रूप में देगी। अनुज आध्या को देखकर काफी इमोशनल हो जाएगा और उसे गले लगाकर रोने लगेगा। तभी वहां मेघा हाथ में चाकू लेकर आएगी और आध्या पर हमला करने वाली होगी। इतने में उसके सामने अनुपमा आ जाएगी और चाकू उसे लग जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story