WATCH: राणा दग्गुबाती ने स्टेज पर छुए 'किंग खान' के पैर, शाहरुख के रिएक्शन ने लूटा फैंस का दिल

मुंबई में आयोजित हुई आईफा अवॉर्ड 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने शाहरुख खान के पैर छुए, जिसके बाद किंग खान का रिएक्शन कमाल का है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-09-11 11:08:00 IST
Rana Daggubati-Shahrukh Khan

Rana Daggubati-Shahrukh Khan: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फेमस अवॉर्ड्स शो आईफा (IFFA Awards 2024) एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है। आईफा का 24वां संस्करण इस साल अबु धाबी में आयोजित होगा। 10 सितंबर को मुंबई में आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें शाह रुख खान, करण जौहर और साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती जैसे स्टार्स ने शिरकत की।

राणा दग्गुबाती ने छुए SRK के पैर
इस मौके पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसमें जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल इवेंट के दौरान राणा दग्गुबाती ने स्टेज पर शाहरुख खान के पैंर छुए, जिसे देखते ही हर कोई उनके इस अंदाज का फैन बन गया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान आईफा की प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान राणा दग्गुबाती को स्टेज पर बुलाते हैं। जैसे ही एक्टर स्टेज पर चढ़ते हैं वैसे ही पहले वो शाहरुख के गले लगते हैं फिर करण जौहर के।

उसके बाद एक्टर जाकर किंग खान के पैर छूते हैं। उसके बाद करण जौहर के पैर छूते हैं और कहते हैं- हम पूरी तरह से साउथ इंडियन हैं। हम लोग ऐसा ही करते हैं। राणा के इस अंदाज के बाद शाहरुख ने उन्हें प्यार से गले पर किस कर उन्हें गले लगा लेते हैं। शाहरुख का ये अंदाज भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके डाउन टू अर्थ और संस्कारों की तारीफें कर रहे हैं। 

कब आयोजित होगा IIFA अवॉर्ड्स 
बता दें, शाहरुख खआन, करण जौहर, राणा, सिद्धांत चतुवेर्दी और अभिषेक बनर्जी आगामी आईफा अवॉर्ड्स में होस्टिंग करेंगे। अभिषेक और सिद्धांत चतुवेर्दी आईफा रॉक्स को होस्ट करेंगे। वहीं मुख्य पुरस्कार अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी शाहरुख और करण करेंगे। वहीं राणा आईफा उत्सवम की मेजबानी करेंगे। कार्यक्रम में अभिनेत्री रेखा और शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे परफॉर्मेंस देंगे। बता दें, इस साल का IIFA अवार्ड्स 27 से 29 सितंबर तक अबू धाबी के येस आइलैंड में होगा।

 

Similar News