पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सितारे: अक्षय कुमार, करीना समेत सेलेब्स ने की निंदा, अमिताभ बच्चन का अजीब पोस्ट Viral

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार (22 अप्रैल) को दोपहर पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 27 लोगो के मारे जाने की खबर है। इस आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों ने आक्रोश जताया है।

Updated On 2025-04-23 12:03:00 IST
पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया रोष

Bollywood Celebs On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। हमले में अब तक 27 पर्यटकों की जान जाने की खबर है। इस घातक आतंकी हमले पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है। अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर, अजय देवगन समेत तमाम फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश जताया है।

अक्षय कुमार ने एक्स पर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा- "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।"

संजय दत्त ने जताया रोष
अभिनेता संजय दत्त ने एक्स पर लिखा- "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री काजनाथ सिंह से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वही जवाब दिया जाए जिसके वे हकदार हैं।"

अमिताभ बच्चन का खाली पोस्ट हो रहा ट्रोल
आतंकी हमले के बाद अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने मंगलवार देर रात एक्स पर पोस्ट में सिर्फ कुछ नंबर लिखे। ये वो नंबर थे जो बिग बी हर रोज अपने पोस्ट के लिए काउंटिग नंबर डालते हैं जिसके साथ कैप्शन में कुछ लिखते हैं। लेकिन उनका ये खाली पोस्ट लोगों को अजीब लगा।

Amitabh Bachchan X post

यूजर्स ने आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी को निशाना बनाया। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- भारत को गरीब बॉलीवुड को बहिष्कार करना चाहिए... आपके पास पोस्ट करने की हिम्मत नहीं है। मैं अमिताभ बच्चन का सम्मान करता हूं लेकिन मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जीवन भर उनकी फिल्में नहीं देखूंगा और साथ ही बॉलीवुड भी जो इस पर कुछ कहने में सक्षम नहीं है।

kareena kapoor instagram story

करीना कपूर ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की।

Sidharth Malhotra instagram story
Janhvi Kapoor Instagram Story

Vicky Kaushal Instagram Story

अभिनेता अनुपम खेर ने भावुक होकर इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें वह पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। 

 

 

Similar News