Met Gala 2025: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने मेट गाला में पहली बार दिखाया बेबी बंप; खूबसूरत ड्रेस ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने पहली बार प्रेग्नेंसी में मेट गाला 2025 में एंट्री ली। इवेंट के कार्पेट पर वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। कियारा की ड्रेस बेहद स्टाइलिश थी जो लोगों का ध्यान खींच रही है।

Updated On 2025-05-06 13:43:00 IST
मेट गाला 2025

Met Gala 2025 Photos: न्यूयॉर्क में 5 मई 2025 को मेट गाला इवेंट का आगाज हुआ। इस बार भी बॉलीवुड के तमाम सितारे इस खास इवेंट का हिस्सा बने हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी पीरियड में मेट गाला में हिस्सा लिया। वह पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी में इस शो में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज किए।

Kiara Advani

एक्ट्रेस का लुक बेहद खास रहा। इसकी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं मेट गाला में कियारा को चीयर-अप करने उनके हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी साम थे, हालांकि उन्होंने कार्पेट पर वॉक नहीं किया।

ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान का डेब्यू; दिलजीत का पंजाबी रॉयल लुक, प्रियंका ने लूटी महफिल

पहली बार कियारा ने अपना बेबी बंप पब्लिकली दिखाया है। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर का लॉन्ग गाउन कैरी किया जिसके पीछे वाइट रंग की लंबी ट्रेल अटैच थी। 

Kiara Advani

कियारा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक आउटफिट के साथ गोल्डन कलर की हैंड एक्सेससरीज कैरी कीं जिसमें सिल्वर स्टोन और गोल्डन रिंग्स पहनीं। कान में गोल्डन ईयर रिंग्स मैच किए जो एक स्टेमेंट लुक दे रहा है।

Kiara Advani Instagram

कियारा ने मेट गाला कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। उन्होंने इस इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह बेबी बंप पर हाथ रख पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक मदरहुड के लिए डेडिकेट था।

Kiara Advani Instagram Photo

मेट गाला 2025 के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता ने कियारा आडवाणी की ड्रेस तैयार की थी। उनके आउटफिट की हर जगह तारीफे हो रही हैं। कियारा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो झलक रहा है।

 

 

Similar News