Met Gala 2025: ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान का डेब्यू; दिलजीत का पंजाबी रॉयल लुक, प्रियंका ने लूटी महफिल

Met Gala 2025: Shah Rukh Khan Debut, Diljit Dosanjh, Priyanka Chopra, Kiara Advani, Photo, Video
X
मेट गाला 2025
न्यूयॉर्क में मेट गाला 2025 का शानदार आगाज हो गया है। इस इवेंट में शाहरुख खान ने डेब्यू किया और अपने ऑल ब्लैक लुक से धमाकेदार एंट्री ली। तो वहीं तमाम बॉलीवुड सेलेब्स का लुक वायरल हो रहा है।

Met Gala 2025 Photos: न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में 5 मई को मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारे इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे हैं। तो वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में पहली बार कदम रखा है। किंग खान का डेब्यू हर फैन के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उनका आउटफिट जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। तो वहीं पंजाबी मुंडा दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और मॉम टू बी कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में जलवा बिखेरा।

मेट गाला इवेंट से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्टर ने इस इवेंट के लिए खास आउटफिट चुना। भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने शाहरुख खान के लिए ये आउटफिट तैयार किया है। जैसे ही मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर किंग खान ने एंट्री ली तो हर किसी की निगाहें उनपर ठहर गईं। फैंस सुपरस्टार के स्टाइल के दीवाने हो रहे हैं।

शाहरुख ने क्लासिक ब्लैक सूट पहना था जिसे ढेर सारी चेन और अंगूठियों व गोल्डन ज्वेलरी से एक्सेसेराइज किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी गले की चेन ने खींची जो उन्होंने K लेटर का एक बोल्ड स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया था। ये उनके नाम 'किंग खान' को रिप्रेजेंट कर रहा है।

प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी मेग गाला 2025 में भाग लिया। उन्होंने हसबैंड व अमेरिकी सिंगर-एक्टर निक जोनस के साथ मेट गाला के कार्पेट पर एंट्री ली। प्रियंका चोपड़ा ने इस खास इवेंट के लिए पोलका डॉट्स वाली डिजाइनर को-ऑर्ड ड्रेस पहनी थी। वाइट आउटफिट पर ब्लैक पोल्का डॉट्स के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की बड़ी सी हैट पहनी औऱ हाथों में ब्लैक गल्व्स के साथ लुक कंप्लीट किया।

प्रियंका चोपड़ा की मेट गाला ड्रेस बालमैन के डिजाइनर ओलिवियर रूस्टिंग ने तैयार की थी। अपने लुक में प्रियंका ने बल्वगारी की स्टेटमेंट ग्रीन एम्राल्ड ज्वेलरी भी पहनी जो उनके इस शानदार लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं निक जोनस ने ऑफ-वाइट डिजाइनर शर्ट के साथ लूट फिट ब्लैक पैंट्स कैरी की। दोनो का ये डैपर लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

दिलजीत दोसांझ का रॉयल लुक
पंजाबी सिंगर-एक्टर और अब बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक मशहूरियत हासिल करने वाले दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में एंट्री लेकर सभी को हैरान कर दिया। उनका लुक सबसे हटकर था। दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला के लिए थीम से हटकर पंजाबी महाराजा का लुक कॉपी किया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने इस इवेंट में रॉयल महाराजा लुक के साथ पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी थी।

दिलजीत दोसांझ ने वाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था जिसके साथ ढेर सारी एम्राल्ड और हीरे-मोती से जड़ी स्टोन वाली ज्वेलरी पहनी। हाथों में तलवार लिए दिलजीत ने मूंछों को ताव देते हुए पंजाबी महाराजा की तरह तस्वीरें खिंचवाईं। उनका ये लुक काफी सोच समझकर चुना गया था। उनका आउटफिट डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने तैयार किया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story