Anupama Spoiler 12 Nov: आध्या से माही को होगी जलन, प्रेम के सामने सुनाएगी खरीखोटी, शो में आएगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या से माही को जलन होने लगेगी। जिसके बाद वह प्रेम के सामने ही आध्या को खरीखोटी सुनाने लगेगी।

Updated On 2024-11-12 12:49:00 IST
आध्या से माही को होगी जलन, प्रेम के सामने सुनाएगी खरीखोटी, शो में आएगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler 12 Nov: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लीप के बाद एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि माही प्रेम को मन ही मन पसंद करने लगी है, लेकिन इस बात की भनक प्रेम को बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि, इतना ही नहीं माही अपनी इनसिक्योरिटी की वजह से आध्या को खुब सुनाने वाली है। 

प्रेम पर भड़ेकेगा तोषू
 शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अनुपमा की दान करने की आदत से खूब परेशान होगा। इस दौरान वह बा से बताएगा कि उसने अपने हिस्से के पैसे साइड में रखने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद तोषू प्रेम से भिड़ जाएगा और अपना सारा गुस्सा प्रेम पर निकाल देगा। लेकिन प्रेम खुद को कंट्रोल करेगा और उससे बिना कुछ बोले घर वापस आ जाएगा। वहीं प्रेम घर जाते हुए माही से टकरा जाएगा और माही एक बार फिर उसके लिए फील करने लगेगी। इस दौरान उसे एहसास होगा कि वह प्रेम से प्यार करने लगी है। दूसरी तरफ, परी और ईशानी की आध्या की बातों को लेकर बहस हो जाएगी। 

प्रेम के सामने आध्या को खरीरोटी सुनाएगी माही
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि आध्या अंश का ध्यान रखेगी और ये चीज माही को पसंद नहीं आएगी। इन सबके बीच शाह परिवार के सभी लोग आध्या को कोसेंगे। लेकिन अनुपमा के आते ही सभी चुप हो जाएंगे और फिर घर के सभी बच्चे पैसे कमाने की बात अनुपमा को बताएंगे। इसके बाद माही प्रेम की किचन में मदद करेगी। तभी आध्या और प्रेम में बहस हो जाएगी। फिर माही को कुछ बनाने के लिए बोलेगी। लेकिन माही आध्या को सुना देगी। इतना नहीं, वह आध्या को डबल स्टैंडर्ड बोलेगी और साथ ही उसे घर से जाने को करेगी। इसके बाद आध्या भी उसे जवाब देगी और तभी अनुपमा आ जाएगी। इस बीच आध्या ऐलान करेगी कि वह अनुपमा को 10 लाख रुपये दिए बिना इस घर से कहीं नहीं जाएगी। क्योंकि उसे उनका एहसान चुकाना है।  

Similar News