Kangana Ranaut Wedding Plan: कब और किससे शादी करेंगी कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Kangana Ranaut: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है। वह कब शादी करेंगी और उनकी आगे क्या प्लानिंग है, इसपर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

Updated On 2024-09-17 16:53:00 IST
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut on her Wedding Plan: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में हैं। फिल्म की रिलीज अटकी हुई है जिसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। वहीं पॉलिटिक्स में आने के बाद से कंगना हर तरफ सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 

कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन से लिंक-अप और ब्रेकअप की खबरें खूब चर्चा में रही थीं। हालांकि लंबे समय से कंगना सिंगल ही हैं। ऐसे में कई बार उनकी शादी को लेकर सवाल भी उठते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर खुलकर बात की है और बताया है कि वह कब और किससे शादी करेंगी।

 

 एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कंगना से उनकी शादी को लेकर सवाल किए गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब लाइफ में आगे बढ़ेंगी और शादी करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- हां बिलकुल, जाहिर तौर पर मैं शादी करना चाहती हूं। 

 

जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या वह अपनी सांसदी कार्यकाल के दौरान ही शादी करेंगी? तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'उम्मीद तो है... उसके बाद तो करने का फायदा ही नहीं है फिर। जब एक्ट्रेस से आगे इसपर जोर देकर पूछा गया कब उम्मीद कर सकते हैं हम, तो एक्ट्रेस ने हंसकर पहले अपनी फिल्म रिलीज (इमरजेंसी) करवाने की बात कहते हुए इसे टाल दिया।

 

आगे कंगना से जब चिराग पासवान के साथ उनकी तस्वीरों पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- चिराग मेरे को-एक्टर रह चुके हैं। मुझे हर बार इस फोटो को लेकर सफाई देनी पड़ती है। अब मुझे खुद लगता है कि क्या कुछ है, क्या हमारे बीच कुछ है।

Similar News