Arshad Warsi: OTT पर कल्कि 2898 AD देखने के बाद अरशद को लोगों ने किया सर्पोट, कहा- 'जोकर ही तो है'

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898' एडी ओटीटी पर स्ट्रीम होते ही चर्चा में आ गई है। अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में प्रभास के किरदार को जोकर बताया था। ऐसे में अब लोग भी उनके स्टेटमेंट को सही बता रहे हैं।

Updated On 2024-08-23 10:55:00 IST
OTT पर कल्कि 2898 AD देखने के बाद अरशद को लोगों ने किया सर्पोट, कहा- 'जोकर ही तो है'

Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म स्ट्रीम होते ही चर्चा में आ गई है। दरअसल, प्रभास के किरदार को लेकर अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में उन्हें जोकर बताय था। ऐसे में अब लोग भी उनके स्टेटमेंट को सही बता रहे हैं।

फिल्म देखने के बाद अरशद का लोगों ने किया समर्थन
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर रिलीज के बाद जहां कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अरशद की जोकर वाली बात को सही बता रहे हैं और कह रहे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है। आपको बता दें, अरशद वारसी ने हाल ही एक इंटरव्यू में 'कल्कि 2898 एडी' का रिव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बोला था कि मैंने कल्कि देखी, लेकिन मुझे अच्छी नहीं लगी।


यूजर ने दिया रिएक्शन
एक्टर ने आगे बोला था कि प्रभास फिल्म में एक जोकर लग रहे थे। इसके बाद अरशद का यह स्टेटमेंट काफी चर्चा में आ गया। इसकी वजह से वह काफी ट्रोल भी हुए। हालांकि, अब ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग अरशद के इस बयान को सही बता दिए हैं और तरह-तरह रिएक्श दे रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ''अरशद वारसी ने कुछ भी गलत नहीं कहा। उन्हें प्रभास का किरदार पसंद नहीं आया और इस बारे में आलोचना की जानी चाहिए। प्रभास फिल्म में सच में एक जोकर लग रहे थे, फिल्म में उनके सारे सीन काफी खराब थे।''

''प्रभास का कल्कि लुक बहुत ही खराब है''
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए बोला कि ''मैंने अभी-अभी कल्कि देखी है और अरशद वारसी ने जो कहा, मैं उससे सहमत हूं।'' तीसरे ने लिखा, ''प्रभास भले ही पैन इंडिया स्टार हैं… लेकिन 'बाहुबली' को छोड़कर, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए एक्टिंग में उन्हें मास्टर बोला जाए। वो सबसे ज्यादा ऑडियंस को आकर्षित करने वाले हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में वो बहुत एवरेज हैं। मानें या न मानें… अरशद वारसी सौ प्रतिशत सही हैं। प्रभास का कल्कि लुक बहुत ही खराब है।''

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'