Mr and Mrs Mahi Twitter Review: इमोशन्स से भरी जाह्नवी-राजकुमार राव की केमिस्ट्री ने थिएटर्स में मचाया धमाल, जानें कैसा है पब्लिक रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर राजकुमार की मच अवटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' आज यानी 31 मई को थीएटर्स में रिलीज हो गई है। ऐसे में में फिल्म को लेकर दर्शकों को रिएक्शन सामने आ चुका है।

Updated On 2024-05-31 12:16:00 IST
इमोशन्स से भरी जाह्नवी-राजकुमार राव की केमिस्ट्री ने थिएटर्स में मचाया धमाल, जानें कैसा है पब्लिक रिएक्शन

Mr and Mrs Mahi Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर राजकुमार की मच अवटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' आज यानी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं रोमांटिक स्पोर्ट्स-ड्रामा वाली यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में हर किसी इमोशन्स को देखा जा रहा है। चाहे पिता का पलभर में बेटे को नकारा साबित करना या फिर बेटे का खुद को बेस्ट क्रिकेटर मानने से लेकर हारा हुआ महसूस करना। फिल्म को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आ चुका है। 

इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने रिएक्शन शेयर कर रहे है। इस बीच एक फैंस ने एक्स पर रिव्यू शेयर करते हुए लिखा कि ''यह फिल्म बहुत अच्छी है, आपको इसे जरूर देखना चाहिए, इसकी कहानी सभी को पसंद आएगी, एक नया कलाकार अच्छी एक्टिंग के साथ हमारे बीच आ रहा है। इस फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने काम किया है।''

इसके साथ ही दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''#MrandMrsMahi ने दिल जीत लिया यार। 10 में से 10 फैमली एंटरटेनर फिल्म है।''


वहीं तीसरे ने लिखा कि, ''इस फिल्म ने मेरा दिल जीत लिया है, इतने लंबे समय के बाद इतनी अच्छी फिल्म है.. फिल्म आपको मुस्कुराएगी, रुलाएगी और उनके प्यार में पड़ जाएगी'' ❤️ 


एक और ने लिखा कि ''जान्हवी कपूर और राजकुमारराव - क्या कमाल दिखते हैं साथ में.. इतनी ताज़ा जोड़ी और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूबसूरत है।''  

इसके साथ ही अन्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि उम्मीदें रखें और अक्सर आप निराश ही रह जाते हैं। आपके पास कोई नहीं है, तो #MrandMrsMahi आपको सुखद आश्चर्यचकित कर देगी।''

Similar News