Pawandeep Rajan Accident: पवनदीप राजन के शरीर पर गहरी चोटें, कई फ्रैक्चर; 6 घंटे सर्जरी के बाद ICU में
इंडियन आइडल 12 फेम पवनदीप राजन की टीम उनका हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सिंगर के शरीर कि कई हिस्सों में फ्रैक्चर और चोटें आई है जिसके लिए उनका ऑपरेशन किया गया।
Pawandeep Rajan car Accident: 'इंडियन आइडल' सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन 5 मई को एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। सिंगर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी तस्वीरें और वीजडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। अब उनकी टीम ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी करते हुए पवनदीप राजन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
पवनदीप की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट
टीम ने कार दुर्घटना के एक दिन बाद, मंगलवार को पवनदीप राजन के इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज में एक बयान साझा करते हुए कहा कि वह फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उन्हें एक और सर्जरी करवानी होगी। उनकी टीम ने कहा कि वह "अब बिल्कुल ठीक हैं"।
पवनदीप राजन की सर्जरी हुई, अभी ICU में हैं
अहमदाबाद में एक इवेंट से पहले पवनदीप की टीम ने उनके कार एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा- "नमस्ते, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह मुरादाबाद (यूपी) के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जब वे एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Pawandeep Rajan: 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का भीषण कार एक्सीडेंट, ICU में एडमिट
उन्होंने आगे बताया, "शुरुआत में, उनका ऑपरेशन पास के एक अस्पताल में किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें कई बड़े फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं। पूरे दिन वे भयंकर दर्द और बेहोशी से जूझते रहे। हालांकि, बहुत सारी जांच और उपचार के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और प्रमुख फ्रैक्चर की 6 घंटे की सफल सर्जरी। वो फिलहाल आईसीयू में मेडिकल निगरानी में हैं। 3-4 दिन के आराम के बाद बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए उनका फिर से ऑपरेशन किया जाएगा।"
बयान के आखिर में टीम ने फैंस, परिवार और दोस्तों का आभार जताया जो उनके लिए चिंता व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पवनदीप राजन ठीक महसूस कर रहे हैं।
कार एक्सीडेंट में घायल हुए पवनदीप
बताते चलें, पवनदीप राजन 5 मई को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गजरौला में चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई। पवनदीप की कार सड़क किनारे खराब पड़े एक कैंटर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पवनदीप, कार ड्राइवर और साथी पेसेंजर गंभीर घायल हो गए।